भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा, आम जनता के लिए कब खुलेगा रास्ता
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (20/08/2025): दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) (Dadri-Surajpur-Chhalera(DS) मार्ग पर बन रही बहुप्रतीक्षित भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, आगामी सितंबर माह में इस सड़क को आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। संभावना है कि इस परियोजना का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कर-कमलों से होगा।
एलिवेटेड (Elevated) के नीचे सड़क निर्माण कार्य शुरू
एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क, जो निर्माण के दौरान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, अब पुनः बनायी जा रही है। लगभग 4.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और इसे अगले तीन महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सड़क निर्माण की लागत एलिवेटेड परियोजना के एग्रीमेंट में पहले से ही शामिल है।
व्यापारियों को राहत, बाजारों को मिलेगा सुगम मार्ग
निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क के कारण भंगेल बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में यातायात और व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ा था। बाजार एसोसिएशन द्वारा कई बार प्रदर्शन कर प्राधिकरण को ज्ञापन भी सौंपा गया था। हालांकि बीच-बीच में काम शुरू होता, लेकिन फिर से रोक दिया जाता था। अब प्राधिकरण ने नीचे की सड़क को प्राथमिकता में रखकर इसका निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू करवा दिया है।
इस सड़क के तैयार हो जाने से सलारपुर, भंगेल, अगाहपुर और आसपास के गांवों की ओर जाने वाले वाहनों को एलिवेटेड के नीचे से सुगम मार्ग मिलेगा। इससे न केवल यातायात की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि एलिवेटेड और सामान्य सड़क दोनों पर दबाव कम होगा।
एलिवेटेड रोड पर बनाए जाएंगे चार लूप, जल्द जारी होगा टेंडर
नोएडा प्राधिकरण की योजना के तहत इस एलिवेटेड रोड पर चार लूप बनाए जाएंगे, ताकि विभिन्न सेक्टरों से आने-जाने वाले वाहनों को सीधा जुड़ाव मिल सके।
सेक्टर-49 और 107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाए जाने का प्रस्ताव है।
सेक्टर-37 से सेवन एक्स (7X) सेक्टरों की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए हनुमान मूर्ति के पास लूप उतरेगा।
वहीं, सेवन एक्स से सूरजपुर/फेज-2 की ओर जाने वालों के लिए एक लूप ऊपर चढ़ाया जाएगा।
दूसरी ओर, सेक्टर-107 की तरफ चढ़ने और उतरने के लिए भी लूप का निर्माण किया जाएगा।
इन लूपों के निर्माण के लिए लगभग 45 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है और इसके लिए अलग से टेंडर जारी किया जाएगा।
608 करोड़ की लागत, तीन साल की देरी
भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना को जून 2020 में शुरू किया गया था और इसकी निर्धारित डेडलाइन अप्रैल 2025 थी। हालांकि निर्माण कार्य करीब तीन साल की देरी से चल रहा है। प्राधिकरण के अनुसार, अब मुख्य एलिवेटेड स्ट्रक्चर का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना पर अब तक 608.81 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से एलिवेटेड के प्रत्येक मोड़ (Curve) पर कवर्ड शीट्स (Covered Sheets) भी लगाई जाएंगी, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नोएडा वासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी और क्षेत्रीय व्यापार को भी नया संबल मिलेगा। लूप और नीचे की सड़क के पूर्ण होते ही यह परियोजना क्षेत्र के लिए एक बड़ा ट्रैफिक समाधान बनकर उभरेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।