फर्जी आवासीय योजना के नाम पर 14 निवेशकों से ठगी, 15 सदस्यों पर केस दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (19/08/2025): श्रीराम एंकलेव आवासीय परियोजना (Shriram Enclave Residential Project) के नाम पर निवेशकों को प्लॉट देने का झांसा देकर करीब 2.10 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। श्यामा चरण मिश्रा और सरिता मिश्रा समेत 15 लोगों के खिलाफ ईकोटेक-3 (Ecotech) कोतवाली में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच अब पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि गिरोह ने इस फर्जीवाड़े में अब तक 5 करोड़ से अधिक की ठगी की है।

फर्जी कंपनी बनाकर शुरू की गई थी योजना

पीड़ितों के अनुसार, श्यामा चरण मिश्रा और उनकी सहयोगी सरिता मिश्रा ने 12 अन्य लोगों के साथ मिलकर ‘एमएए बैलून एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी बनाई। इसके जरिए इन्होंने ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा इलाके में ‘श्रीराम एंकलेव’ नाम की एक कथित आवासीय योजना की पेशकश की। आरोपियों ने खुद को इस भूमि का मालिक बताते हुए योजना को “सरकार द्वारा अनुमोदित और विकसित” परियोजना बताया।

जाली दस्तावेज़ों से तैयार की गई सेल डीड

आरोप है कि लोगों को विश्वास में लेने के लिए नकली और मनगढ़ंत दस्तावेज (Fake and fabricated documents) तैयार किए गए, जिनमें भूमि के फर्जी स्वामित्व प्रमाणपत्र शामिल थे। लोगों को यह बताया गया कि यह कृषि भूमि अब आवासीय भूखंडों में परिवर्तित कर दी गई है। झूठे दावे और नकली कागजातों के आधार पर ट्रांसफर डीड (Transfer Deed) और सेल डीड (Sale Deed) कराई गई। परंतु जब निवेशकों ने मौके पर जाकर भूमि देखी तो पता चला कि न तो वह भूमि आवासीय थी और न ही वह भूखंड उस स्थान पर मौजूद थे, जैसा कि दिखाया गया था।

धमकी देकर चुप कराने की कोशिश

कुछ पीड़ित जब वास्तविक स्थिति जानने के लिए स्थल पर पहुंचे, तो उन्हें अज्ञात लोगों द्वारा धमकाया गया। पीड़ितों का यह भी कहना है कि गिरोह ने इसी तरह की ठगी करके कई अन्य लोगों से भी करोड़ों रुपये वसूले हैं।

पैसा लौटाने से किया इनकार

पीड़ितों ने बताया कि 1 जुलाई 2024 को जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपियों ने राशि लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद 17 अगस्त 2024 को उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः पीड़ितों ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

ये हैं पीड़ित निवेशक

जिन लोगों ने इस योजना में भूखंड खरीदने के लिए रुपये दिए थे, उनमें शामिल हैं – प्रेमचंद सिंह, अजय कुमार यादव, अभिकांत कुमार, अंबेडकर कुमार, अर्पित अरोड़ा, सनी शुक्ला, आशीष शुक्ला, अंकित शुक्ला, दीपक वर्मा, मृत्युंजय कुमार, प्रभा शंकर पटेल, सुलेखा देवी, अमृता कुमारी, रणजीत कुमार, संतोष कुमार सिंह देव और तनुजा देवी।

पुलिस जांच जारी

ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और धोखाधड़ी, जालसाजी व आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी और जमीन से जुड़े दस्तावेजों की वैधता की जांच की जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।