दिल्ली को कूड़े से आज़ादी: एनडीएमसी का अभियान बना जनांदोलन

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (18 August 2025): स्वतंत्रता दिवस से पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा शुरू किया गया प्रमुख अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ राजधानी को स्वच्छ और स्थायी बनाने की दिशा में एक बड़े जनआंदोलन के रूप में उभर रहा है। इस अभियान के तहत 15 अगस्त तक 413 स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्कूलों, आरडब्ल्यूए, बाज़ार संघों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

अभियान की शुरुआत शहीद भगत सिंह प्लेस से हुई, जहां एनडीएमसी अध्यक्ष ने स्वयं नेतृत्व किया। इसके बाद यह पहल विभिन्न आयामों तक फैली—23 विभागों में कार्यस्थल स्वच्छता, 138 स्कूलों में छात्र गतिविधियाँ, 12 बाज़ारों में व्यापारी संघों की भागीदारी, 15 झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में श्रमदान और 62 बागवानी स्थलों पर वृक्षारोपण। अभियान के हिस्से ‘सेल्फी संग संकल्प’ में अब तक 11,000 से अधिक हस्ताक्षर और 13,800 नागरिकों की स्वच्छता शपथ दर्ज हुई।

एनडीएमसी ने 10 आरडब्ल्यूए, 46 अस्पतालों और छह धार्मिक संस्थानों को भी जोड़ा, जिससे नागरिक जिम्मेदारी का संदेश व्यापक रूप से फैला। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सुधार दिखा है। जुलाई में 325 टन प्रतिदिन अपशिष्ट संग्रह अगस्त में बढ़कर 348 टन प्रतिदिन हो गया, जो 7.08% की वृद्धि है। यह स्रोत पृथक्करण और बेहतर संग्रहण दक्षता का परिणाम है।

अभियान में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और छात्रों ने देशभक्ति और स्वच्छता को साथ जोड़कर भाग लिया। 5,000 छात्रों के साथ तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री की भागीदारी और 44 तिरंगा रैलियों ने जनजागरूकता को नया आयाम दिया। परिषद के सदस्य, उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव और जिला मजिस्ट्रेट ने भी श्रमदान कर अभियान को सहयोग दिया।

विशेष रूप से, भारती नगर और सत्य सदन, चाणक्यपुरी को ‘अनुपम कॉलोनियाँ’ घोषित कर आदर्श शून्य-अपशिष्ट पड़ोस के रूप में प्रस्तुत किया गया। आराधना कॉलोनी और न्यू मोतीबाग को अगली अनुपम कॉलोनियाँ बनाने की योजना है। बाज़ारों में ‘रोको टोको अभियान’ और कूड़ा-मुक्त बाजार पहल चलाई गई। साथ ही, सूक्ष्म सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधाएँ (एमएमआरएफ) जैसे बंगाली मार्केट (फुटवियर), कनॉट प्लेस (प्लास्टिक), खान मार्केट (ई-कचरा), मालचा मार्ग (कपड़ा) और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (पेपर रीसाइक्लिंग) स्थापित की गईं।

सफाई कर्मचारियों के कल्याण और प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया गया। सभी कर्मचारियों को AIILSG के सहयोग से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि 14 सर्कलों में उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है। जागरूकता के लिए एलईडी वैन अभियान, स्कूल प्रदर्शनियाँ, रीसायकल बैग कार्यशालाएँ और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि, “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी केवल स्वच्छता अभियान नहीं, बल्कि स्थायी नागरिक व्यवहार का आह्वान है। नागरिकों, स्कूलों और बाज़ारों की सामूहिक जिम्मेदारी ने दिखाया है कि मिलकर काम करने पर स्वच्छ दिल्ली संभव है।”

आगे की योजना में बाज़ार स्तर पर हस्तक्षेप, और एमएमआरएफ केंद्रों का विस्तार शामिल है। एनडीएमसी ने भीड़भाड़ वाले बाजारों में रात और शाम की सफाई और फुटपाथों की गीली धुलाई शुरू की है।

जनसहभागिता, बढ़ता अपशिष्ट प्रसंस्करण, नागरिक व्यवहार में बदलाव और कर्मचारियों के कल्याण के प्रयासों के साथ, यह अभियान राष्ट्रीय राजधानी में स्थायी शहरी स्वच्छता की मिसाल बन चुका है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।