बाल स्वास्थ्य हेतु आयुर्वेद का समागम : राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ का राष्ट्रीय सेमिनार

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (17 August 2025): आयुष मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संगठन राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (RAV) अपने 30वें राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 18–19 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के स्कोप कॉम्प्लेक्स सभागार, लोधी रोड पर करने जा रहा है। इस वर्ष का विषय है – “बाल स्वास्थ्य में रोग प्रबंधन एवं आरोग्य संवर्द्धन में आयुर्वेद की भूमिका”।

दो दिवसीय इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर के ख्यातिप्राप्त विद्वान, आयुर्वेदाचार्य, शोधकर्ता, चिकित्सक और छात्र एकत्र होंगे और बाल स्वास्थ्य के लिए पारंपरिक आयुर्वेदिक दृष्टिकोण एवं समकालीन प्रमाण-आधारित चिकित्सा पद्धतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के महत्व को रेखांकित करते रहे हैं। उन्होंने कहा है कि “आयुष केवल चिकित्सा प्रणाली नहीं, बल्कि जीवन जीने का समग्र दृष्टिकोण है। आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के समन्वय से हम बच्चों सहित समाज के हर वर्ग के लिए आरोग्य सुनिश्चित कर सकते हैं।”

आयुष मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव गनपत राव जाधव ने इस आयोजन को सराहते हुए कहा कि “आयुर्वेद सदैव बच्चों के स्वास्थ्य को स्वस्थ समाज की नींव मानता है। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी समयानुकूल पहल है, जो बाल स्वास्थ्य में आयुर्वेद की समग्र भूमिका को रेखांकित करेगी। मुझे विश्वास है कि इन दो दिनों की चर्चाएँ शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और चिकित्सकों को समृद्ध करेंगी तथा आयुर्वेद आधारित बाल स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने में योगदान देंगी।”

आयुष सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि “राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ का यह 30वां सेमिनार आयुर्वेद जगत को एक मंच पर लाने का अवसर है। यह विमर्श नई दृष्टियों को जन्म देगा, प्रमाण-आधारित अभ्यासों को मज़बूत करेगा और सहयोगात्मक शोध को प्रोत्साहित करेगा। इस प्रकार की पहलें शास्त्रीय आयुर्वेदिक ज्ञान और आधुनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं के बीच सेतु का कार्य करती हैं।”

आरएवी की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष, पद्मभूषण एवं पद्मश्री वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा भी संगोष्ठी में शामिल होकर विचार साझा करेंगे।

इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की प्रमुख विशेषताएँ होंगी –

बाल स्वास्थ्य पर आधारित वैज्ञानिक शोध पत्र प्रस्तुतियाँ

युवा विद्वानों एवं चिकित्सकों द्वारा पोस्टर प्रस्तुतियाँ

बच्चों में निवारक एवं संवर्द्धक स्वास्थ्य पर इंटरैक्टिव सत्र

प्रतिभागियों के लिए स्मारिका और संगोष्ठी किट

पंजीकृत प्रतिभागियों को क्रेडिट प्वॉइंट्स एवं प्रमाणपत्र

आरएवी का यह आयोजन आयुर्वेद आधारित बाल स्वास्थ्य में ज्ञान-विकास, नवाचार और सहयोगी शोध को बढ़ावा देने वाला व्यापक मंच साबित होगा।

इच्छुक प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/1dosxPcMsPC6zkRT7

राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ ने अकादमिक जगत, शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और छात्रों से इस राष्ट्रीय पहल में शामिल होकर बाल स्वास्थ्य के भविष्य को आयुर्वेद की दृष्टि से समृद्ध बनाने का आह्वान किया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।