जेवर एयरपोर्ट विस्थापन: रनहैरा के किसानों की पंचायत, मुआवज़ा और पुनर्वास की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (17/08/2025): जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) परियोजना के तहत होने वाले गांवों के विस्थापन को लेकर रविवार को गांव रनहैरा में एक महत्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता सुखबीर सिंह ने की जबकि संचालन का दायित्व बृजपाल ने निभाया। पंचायत में सैकड़ों ग्रामीण और किसान कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने विस्थापन (Displacement) से जुड़ी समस्याओं और अपने अधिकारों को लेकर व्यापक चर्चा की।

पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा, जेवर एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया में अब लगभग 14 गांवों को शामिल किया जा रहा है। ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि उन्हें प्रति बीघा मुआवज़ा 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये तक दिया जाए, साथ ही जितनी जमीन ली जा रही है, उसके बराबर जमीन उन्हें बसाने के लिए उपलब्ध कराई जाए।

ग्रामीण बृजपाल ने अपनी बात रखते हुए कहा, प्रत्येक विस्थापित परिवार को रोजगार (Employment) दिया जाए और जहां नए गांव बसाए जाएं, वहां सभी मूलभूत जनसुविधाएं – जैसे पानी (Water), बिजली (Electricity), सड़क (Road), स्कूल (School), अस्पताल (Hospital) आदि – सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि रनहैरा गांव में किसानों का धरना पिछले एक साल से लगातार जारी है और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा।

ग्रामीण नीरज ने पंचायत में बताया, आज हम सभी ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि 13 अन्य प्रभावित गांवों में जन जागरूकता अभियान (Public awareness campaign) चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आंदोलन से जुड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि रनहैरा सहित कई गांव अब अपने क्षेत्र का सर्वे नहीं करवाएंगे, क्योंकि पिछली बार के विस्थापन में प्राधिकरण द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी और धोखा किया गया था।

नीरज ने दो टूक शब्दों में कहा, रनहैरा गांव से अब बिगुल बज चुका है। हम किसी भी हाल में दोबारा किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। यह लड़ाई अब पूरे क्षेत्र की आवाज बन चुकी है।

इस पंचायत में कई प्रमुख स्थानीय नेता एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें राजे प्रधान, अनीत कसाना, सुनील प्रधान, रॉबिन नागर, गुलाब, राजमल, धर्मपाल स्वामी, प्रीतम, मनीष, मंगल, सूबेदार साहब, विल्सन, उदयवीर चौधरी, विपिन चौधरी और महावीर आदि शामिल थे। सैकड़ों ग्रामीण और किसान समर्थक भी इस दौरान उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए समर्थन देने की घोषणा की।

पृष्ठभूमि में देखें तो, जेवर एयरपोर्ट परियोजना देश की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं में से एक है, लेकिन इसके चलते बड़ी संख्या में गांवों को विस्थापित किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि उन्हें न तो उचित मुआवजा मिला है, न ही वादा किए गए पुनर्वास के वचनों को निभाया गया है। इससे ग्रामीणों में भारी असंतोष है जो अब व्यापक आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन और प्राधिकरण किसानों की इन मांगों पर क्या रुख अपनाते हैं, और क्या जेवर एयरपोर्ट का विकास किसानों के हितों की बलि चढ़ाए बिना आगे बढ़ सकेगा या नहीं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।