New Delhi News (17 August 2025): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के रोहिणी से करीब 11,000 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का अलीपुर से दिचॉं कलां खंड शामिल है। प्रधानमंत्री ने इसे दिल्ली-एनसीआर के लिए विकास क्रांति बताते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से दिल्ली, गुरुग्राम और पूरे एनसीआर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, ट्रैफिक जाम कम होगा और उद्योग, किसान व व्यापारी सभी लाभान्वित होंगे।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त का महीना स्वतंत्रता और क्रांति का प्रतीक है और आज दिल्ली विकास की नई क्रांति देख रही है। उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II को आधुनिक मानकों पर बना बताया और कहा कि ये सड़कें दिल्ली को नई गति और दिशा देंगी। पीएम मोदी ने बताया कि UER-II के निर्माण में लाखों टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है, जिससे भलस्वा जैसे लैंडफिल साइटों का बोझ कम हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। चौड़े एक्सप्रेसवे, विस्तृत मेट्रो नेटवर्क और नामो भारत जैसी आधुनिक रैपिड रेल ने दिल्लीवासियों का जीवन आसान बनाया है। उन्होंने दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली में यमुना की सफाई और “ग्रीन- क्लीन दिल्ली” के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। 16 लाख मीट्रिक टन गाद यमुना से हटाई गई है और 650 इलेक्ट्रिक बसें पहले ही सड़कों पर उतर चुकी हैं, जिनकी संख्या जल्द ही 2000 से अधिक होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के लिए सुधार का मतलब है सुशासन का विस्तार। उन्होंने आगामी दिनों में “अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार” लागू करने की घोषणा की और बताया कि इस दिवाली नागरिकों को दोहरा लाभ मिलेगा। उन्होंने राज्यों से इस पहल में सहयोग करने की अपील की।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत को ताक़त “चक्रधारी मोहन” (श्रीकृष्ण) से और आत्मनिर्भरता “चरखाधारी मोहन” (महात्मा गांधी) से लेनी चाहिए। उन्होंने “वोकल फॉर लोकल” का आह्वान करते हुए कहा कि “अगर आप भारतीय हैं तो भारत में बने सामान खरीदें।” उन्होंने खादी और मेड इन इंडिया मोबाइल फोन के उदाहरण देते हुए बताया कि बीते दशक में खादी की बिक्री 7 गुना बढ़ी है और आज भारत 30–35 करोड़ मोबाइल फोन सालाना बना और निर्यात कर रहा है।
मोदी ने कहा कि ग़रीबों को पक्का घर, बिजली, पानी और गैस जैसी सुविधाएँ देना उनकी सरकार का निरंतर प्रयास है। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में सड़क निर्माण, रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण, वंदे भारत जैसी ट्रेनों और छोटे शहरों में हवाई अड्डों का विकास तेजी से हो रहा है। नोएडा एयरपोर्ट भी जल्द ही पूरा होने वाला है।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सरकारें विकास परियोजनाओं में उदासीन थीं, बजट बेहद कम होता था और काम सालों तक लटके रहते थे। लेकिन बीते 11 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर बजट 6 गुना बढ़ा है और परियोजनाएँ तेज़ी से पूरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल नागरिकों को सुविधा मिलती है बल्कि लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है।
पीएम मोदी ने दुकानदारों से अपील की कि वे मेड इन इंडिया सामान गर्व से बेचें, क्योंकि हर बिक्री से किसी भारतीय मज़दूर या गरीब को सहारा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
परियोजनाओं का विवरण:
द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किमी दिल्ली खंड 5,360 करोड़ रुपये की लागत से बना है, जो यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी देगा।
UER-II का अलीपुर से दिचॉं कलां खंड 5,580 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इससे बाहरी और आंतरिक रिंग रोड पर ट्रैफिक कम होगा और बहादुरगढ़ व सोनीपत तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं और चल रही पहलों से दिल्ली न सिर्फ भारत की राजधानी बल्कि दुनिया की बेहतरीन राजधानियों में शुमार होगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।