नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: आधी ऊर्जा जरूरत होगी सौर व पवन से पूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (17/08/2025): पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) अब अपनी 50% बिजली की आवश्यकताओं को स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों सौर और पवन ऊर्जा से पूरा करेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (YIAPL) ने टाटा पावर के साथ एक दीर्घकालिक अनुबंध किया है।

24 मेगावाट की ग्रीन एनर्जी परियोजना

इस अनुबंध के तहत टाटा पावर कुल 24 मेगावाट की संयुक्त सौर-पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित कर रही है। इसमें 13 मेगावाट की क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट और 10.8 मेगावाट का पवन ऊर्जा प्लांट शामिल है। परियोजना पर कुल अनुमानित लागत ₹550 करोड़ बताई जा रही है। टाटा पावर (TATA Power) इस रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable energy) परियोजना की स्थापना के साथ-साथ अगले 25 वर्षों तक इसकी संचालन और देखरेख की जिम्मेदारी भी निभाएगी।

पहले दिन से मिलेगी ग्रीन एनर्जी

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, जैसे ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होगा, उसी दिन से यहां पर रिन्यूएबल एनर्जी की आपूर्ति भी शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में 13 मेगावाट क्षमता वाला सौर ऊर्जा प्लांट लगभग तैयार हो चुका है, जबकि पवन ऊर्जा प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है।

ग्रिड से अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की तैयारी

एयरपोर्ट की बढ़ती बिजली आवश्यकताओं को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-18 स्थित ग्रिड से अतिरिक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। एयरपोर्ट परिसर के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर 33 केवी क्षमता के दो सबस्टेशन तैयार किए गए हैं।

विभिन्न चरणों में बिजली की अनुमानित मांग इस प्रकार होगी:

पहले फेज में: 19 मेगावाट

दूसरे फेज में: 28 मेगावाट

तीसरे फेज में: 48 मेगावाट

चौथे और अंतिम फेज में: 107 मेगावाट

हरियाली और प्राकृतिक रोशनी से भरपूर डिज़ाइन

एयरपोर्ट के निर्माण में ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी गई है। टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) की डिजाइन इस तरह तैयार की गई है कि उसमें अधिकतम प्राकृतिक रोशनी का उपयोग हो और कार्बन उत्सर्जन न्यूनतम स्तर पर रखा जा सके। परिसर के अंदर और बाहर पर्याप्त हरियाली सुनिश्चित की गई है, जिससे यात्रियों को एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।

विश्वस्तरीय सुविधाएं

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल अपनी ऊर्जा जरूरतों को ग्रीन सोर्सेस (Green Sources) से पूरा करेगा, बल्कि इसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। यह परियोजना उत्तर भारत का पहला ऐसा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (GreenField Airport) बनने की दिशा में अग्रसर है, जो अपने पहले दिन से ही पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का यह ग्रीन एनर्जी इनिशिएटिव (Green Energy Initiative) न केवल पर्यावरण के लिए एक बड़ा कदम है, बल्कि देश के अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (Infrastructure Projects) के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा। कार्बन उत्सर्जन में कमी लाकर यह एयरपोर्ट भारत के सतत विकास लक्ष्यों को मजबूत आधार प्रदान करेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।