स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर नन्हक फाउंडेशन के सेंटर बिगनिंग में धूमधाम से लहराया तिरंगा
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (16/08/2025): स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नन्हक फाउंडेशन (Nanhak Foundation) द्वारा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इटा-1 स्थित अपने शिक्षा केंद्र बिगनिंग (Beginning) में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज तिरंगे को सम्मानपूर्वक फहराया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी, शिक्षाविद, गणमान्य अतिथि एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
ध्वजारोहण (Flag Hoisting) की प्रक्रिया को बच्चों के साथ-साथ उपस्थित विशिष्ट जनों ने मिलकर संपन्न किया। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति की भावना चारों ओर व्याप्त रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहां देशभक्ति के गीतों ने माहौल को राष्ट्रप्रेम से सराबोर किया, वहीं कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtmi) की निकटता को ध्यान में रखते हुए कृष्ण-भक्ति की झलक भी दिखाई दी। इन भावनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया और खूब सराहना प्राप्त की।
इस विशेष अवसर पर प्रमुख अतिथियों में मंजीत सिंह, विजेंद्र आर्य, डॉ. रश्मि गुप्ता, आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी, विवेक, आराधना, राधिका, अनिल सिंहा, प्रिया, फाउंडेशन के मेंटॉर डॉ. रविंद्र, एस.पी. गर्ग, मनीषा, वंशिका तथा बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा की अगुवाई में इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों का हृदय से स्वागत करते हुए अपनी पूरी टीम तथा बच्चों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान कुछ अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक संबोधनों में बच्चों को आशीर्वाद दिया और नन्हक फाउंडेशन की इस सराहनीय पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने संस्था के साथ भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद सभी उपस्थितजनों ने मिठाई बांटकर इस राष्ट्रीय पर्व की खुशियाँ साझा कीं। नन्हक फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो शिक्षा, बाल विकास (Child Development) एवं महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के क्षेत्र में कार्यरत है। ‘बिगनिंग’ सेंटर के माध्यम से यह संस्था वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास का अवसर प्रदान कर रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।