लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम : चिप से लेकर जेट इंजन तक, आत्मनिर्भर भारत की नई उड़ान | 79th Independence Day
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (15 August 2025): 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 12वें लाल किले के संबोधन में भारत के विकास के अगले अध्याय की रूपरेखा पेश की। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब केवल कदम नहीं, बल्कि लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के तहत कई बड़े कदम उठाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि जहां 50–60 साल पहले कारखाने लगाने की कोशिशें नाकाम हो गई थीं, वहीं अब भारत मिशन मोड में है और इस साल के अंत तक देश का पहला “मेड इन इंडिया” चिप तैयार हो जाएगा। ऊर्जा क्षेत्र में, उन्होंने 10 नए परमाणु रिएक्टरों पर काम शुरू होने की जानकारी दी और 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा।
आर्थिक सुधारों के मोर्चे पर, पीएम मोदी ने दिवाली तक “अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार” लागू करने की घोषणा की, जिससे आवश्यक वस्तुओं पर कर में कमी और एमएसएमई, स्थानीय व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इसके साथ ही, उन्होंने $10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के लिए “रिफॉर्म टास्क फोर्स” बनाने की घोषणा की, जो आर्थिक विकास को तेज करने, नौकरशाही में कटौती और सुशासन को आधुनिक बनाने का काम करेगी।
रोज़गार सृजन के लिए उन्होंने ₹1 लाख करोड़ की पीएम विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की, जिसके तहत नए नियुक्त युवाओं को प्रति माह ₹15,000 की सहायता दी जाएगी। इस योजना से 3 करोड़ युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।
जनसंख्या असंतुलन और सीमा क्षेत्रों में अवैध घुसपैठ के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगा। ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए उन्होंने नेशनल डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू करने की बात कही, जिसके तहत समुद्री संसाधनों का दोहन और सौर, हाइड्रोजन, हाइड्रो तथा परमाणु ऊर्जा के विस्तार पर जोर दिया जाएगा।
रक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने युवाओं और वैज्ञानिकों को चुनौती देते हुए कहा कि जैसे भारत ने कोविड-19 के दौरान वैक्सीन और डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई बनाया, वैसे ही अब देश को अपने मेड इन इंडिया जेट इंजन बनाकर आत्मनिर्भर बनना होगा।
प्रधानमंत्री का यह भाषण एक संकल्प, एक चुनौती और एक रोडमैप था—जो भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र की दिशा में ले जाने का वादा करता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।