GREATER NOIDA News (14/08/2025): सेक्टर-39 थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से छह चोरी की मोटरसाइकिलें (Motorcycle), मास्टर चाबियों (Master keys) का गुच्छा और एक चाकू बरामद किया गया है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं—दोनों आरोपी नशे के लती हैं और अपनी लत को पूरा करने के लिए लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई
नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला (Adcp Sumit Shukla) ने बताया कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए एसीपी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सेक्टर-44 क्षेत्र में दबिश देकर गिरोह के सरगना पवन और उसके साथी कृष्णा उर्फ आर्यन को धर-दबोचा।
पवन मूल रूप से बुलंदशहर के जहांगीराबाद का निवासी है, जबकि कृष्णा उर्फ आर्यन आगरा के सदर क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों की उम्र मात्र 19 साल है, लेकिन आपराधिक रिकॉर्ड काफी गंभीर है। पवन के खिलाफ बुलंदशहर, नोएडा और दिल्ली समेत विभिन्न जिलों में कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, वहीं आर्यन के खिलाफ दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) में 5 मामले दर्ज हैं।
90 सेकंड में बाइक चोरी: मास्टर चाबी का इस्तेमाल
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विशेष मास्टर चाबी की मदद से किसी भी बाइक को महज 90 सेकंड के भीतर चोरी कर लेते थे। चोरी की गई बाइकों को कुछ दिन छिपाकर रखा जाता और फिर उनका रंग बदल दिया जाता ताकि पहचान न हो सके। खासतौर पर काले रंग की बाइकों को सफेद या अन्य रंगों से पेंट कर दिया जाता था।
नशे की लत ने बनाया अपराधी
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी किशोरावस्था से ही शराब और गांजे की लत के शिकार हो गए थे। नशे की आदत इतनी गंभीर हो चुकी थी कि जब घर से पैसे नहीं मिले, तो उन्होंने अपराध की राह चुन ली। गिरोह का सरगना पवन यूट्यूब से मास्टर चाबी से बाइक लॉक तोड़ने का तरीका सीख चुका था, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।
2017 से सक्रिय है गिरोह का सरगना
पवन वर्ष 2017 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है। इससे पहले वह बुलंदशहर और ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने से जेल भी जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद वह हर बार नए साथियों की तलाश कर नया गिरोह तैयार कर लेता है। उसकी लगातार आपराधिक गतिविधियों के चलते उसके परिवार ने भी उससे संबंध तोड़ लिए हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि चोरी की गई बाइकों को किन-किन जगहों पर बेचा गया या इस्तेमाल किया गया। साथ ही अन्य संभावित साथियों और इस गिरोह से जुड़े नेटवर्क की तलाश भी जारी है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।