चुनाव आयोग की नाक के नीचे वोटरों में बांटे जा रहे पैसे, AAP नेता ने क्या कहा?
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (25 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके घर पर खुलेआम वोटरों में पैसे बांटे जा रहे हैं। “आप” के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले में चुनाव आयोग और जांच एजेंसियों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के घर पर करोड़ों रुपये मौजूद हैं और तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
संजय सिंह ने कहा, “दिल्ली में चुनाव आयोग की नाक के नीचे यह सब हो रहा है। अरविंद केजरीवाल के क्षेत्र में हजार-हजार रुपये बांटे जा रहे हैं, और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा इसमें शामिल हैं। इतने बड़े खुलासे के बावजूद ईडी और सीबीआई कोई कदम क्यों नहीं उठा रही हैं?”
संजय सिंह ने चुनाव आयोग से मांग की कि प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत छापा मारा जाए और सारा पैसा ज़ब्त किया जाए। उन्होंने कहा, “चुनाव के समय ऐसी धांधली लोकतंत्र के लिए खतरा है। जब हमारे नेताओं पर मामूली आरोप लगते हैं, तो जांच एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो जाती हैं। लेकिन भाजपा नेताओं के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होती।”
आप नेता ने कहा कि वोटरों में पैसे बांटना चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने पूछा, “क्या चुनाव आयोग केवल मूकदर्शक बनकर रह जाएगा? दिल्ली में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे तमाम विभाग मौजूद हैं, फिर भी इस मामले में चुप्पी क्यों है?”
आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और चुनाव आयोग की ओर से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।