17 महीने से वेतन नहीं मिलने पर इमामों का धरना, पहुंच गए केजरीवाल के घर!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 दिसंबर 2024): दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े इमामों ने 17 महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रसीदी के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में इमामों ने अपनी वेतन संबंधी परेशानियों को उजागर किया।

मौलाना साजिद रसीदी ने कहा, “हम 17 महीने से अपने मासिक वेतन का इंतजार कर रहे हैं। इससे करीब 250 इमाम आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। इनका मासिक वेतन मात्र 18,000 रुपये है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से यह भी नहीं मिल पाया है।”

इमामों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण उनके परिवारों की स्थिति बदतर हो गई है। कई इमाम अपने बच्चों की शिक्षा और घर के खर्चों को पूरा करने में असमर्थ हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार और वक्फ बोर्ड से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की अपील की है।

मौलाना रसीदी ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यह स्थिति न केवल इमामों की परेशानियों को दिखाती है, बल्कि धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कर्मचारियों के वेतन भुगतान में लापरवाही की समस्या को भी उजागर करती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।