New Delhi News (13/08/2025): पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) बुधवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत रैना का बयान दर्ज करेगी। जांच एजेंसी का मानना है कि 38 वर्षीय रैना कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं और एजेंसी इन संबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहती है।
ईडी की जांच का केंद्र बिंदु 1xBet नामक सट्टेबाजी ऐप है, जिसे अवैध ऑनलाइन बेटिंग और कथित कर चोरी के मामलों से जोड़ा जा रहा है। दिसंबर 2024 में इस ऐप ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। कंपनी ने उस समय दावा किया था कि रैना के साथ कॉन्ट्रैक्ट फैंस को बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा। यही कारण है कि एजेंसी इस डील के वित्तीय और कानूनी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि ईडी की जांच में यह भी देखा जा रहा है कि इन बेटिंग ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी और बड़े पैमाने पर कर चोरी हुई है। एजेंसी पहले भी इसी तरह के मामलों में कई नामी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह, और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद व अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शामिल हैं।
ईडी पिछले कुछ समय से सट्टेबाजी को प्रमोट करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। एजेंसी का मानना है कि बड़ी हस्तियों द्वारा इन ऐप्स का प्रमोशन आम लोगों को गैरकानूनी गतिविधियों की ओर आकर्षित कर सकता है। इसी कड़ी में सुरेश रैना से पूछताछ को जांच में अहम माना जा रहा है, क्योंकि उनके ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद इस ऐप का प्रचार-प्रसार और तेज हुआ था।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।