Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (12 अगस्त 2025): गौतमबुद्ध नगर की आज की 10 प्रमुख खबरें, में पौधरोपण अभियान, ठोस कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर जुर्माना, जर्जर पुलों का नवनिर्माण, नकली पनीर गिरोह का पर्दाफाश और रैगिंग विरोधी जागरूकता जैसे सामाजिक-पर्यावरणीय प्रयास शामिल हैं। वहीं एक दूध व्यापारी पर हमला, जवान की आत्महत्या, और विधानसभा के ऐतिहासिक मानसून सत्र की तैयारी जैसी घटनाएं भी प्रमुख रहीं। आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया फिर से शुरू हुई है।

1. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने एचसीएल फाउंडेशन (HCL Foundation) और गिव मी ट्री संस्था के साथ मिलकर सेक्टर 16 बी में पौधरोपण (Tree Plantation) अभियान चलाया, जिसमें 1000 से अधिक पेड़ लगाए गए। यह अभियान शहर को हरित और स्वच्छ बनाने के लिए किया जा रहा है, जिसमें कुल 90,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

2. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सेक्टर-75 की पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी पर ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की अनदेखी के कारण 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। कचरे का पृथक्करण न करने और अनधिकृत कबाड़ियों को कचरा देने से इलाके की सफाई और स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो रहा था।

3. नोएडा के सलारपुर गांव में शहदरा नाले पर दो जर्जर पुलों की जगह दो नए मजबूत पुल बनाए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने 10 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है और 20% राशि जारी कर दी गई है। नए पुलों की लंबाई 50-50 मीटर और चौड़ाई 7.5 मीटर होगी, दोनों ओर फुटपाथ भी होंगे। यह निर्माण एक साल में पूरा किया जाएगा और लाखों लोगों को सुरक्षा व यातायात में राहत मिलेगी।

4. प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नोएडा (Pragyan School) में रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा इंटरैक्ट क्लब (Interact Club) की नई कार्यकारिणी की इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित की गई। समारोह में रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने नव-निर्वाचित टीम को पदभार सौंपा। रंगारंग प्रस्तुतियाँ और पर्यावरण-संवेदनशीलता जैसे संदेशों के साथ यह आयोजन नेतृत्व और सामाजिक दायित्व को बढ़ावा देने वाला रहा।

5. नोएडा सेक्टर-63 पुलिस ने नकली पनीर गिरोह के मुख्य आरोपी और ₹25,000 के इनामी अफसर खां को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया। जून 2025 में इसी गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के दौरान 1400 किलो नकली पनीर बरामद हुआ था। गिरोह स्किम्ड मिल्क पाउडर (Skimmed Milk Powder), पामोलिन (Pamolin), केमिकल (Chemical) और रंग मिलाकर पनीर बनाता था, जिसे सस्ते दामों पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बेचता था। छह महीने से सक्रिय यह गिरोह खाद्य सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना हुआ था। पुलिस गिरोह के नेटवर्क की जांच में जुटी है।

6. ग्रेटर नोएडा के दनकौर (Dankaur) क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दूध व्यापारी हरवीर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना में आरोपियों ने गाली-गलौज, डंडों से मारपीट और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस हिंसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। हरवीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

7. शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University), ग्रेटर नोएडा में एंटी रैगिंग वीक (Anti Ragging Weak) की शुरुआत हुई, जिसमें छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. हेमंत साहनी ने रैगिंग को आपराधिक अपराध बताते हुए इसके कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। इस दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (Poster Making Competition) सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के एचओडी भी उपस्थित रहे।

8. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र ऐतिहासिक होगा, जिसमें ‘विकसित यूपी’ (Developed Uttar Pradesh) विजन पर 13-14 अगस्त को 24 घंटे चर्चा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यह सत्र राज्य के भविष्य की 25 वर्षों की योजना को पेश करेगा। आम जनता की राय भी शामिल की जाएगी। सत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़, इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) जैसे मुद्दे केंद्र में रहेंगे। विपक्ष से सकारात्मक बहस की अपील की गई है।

9. राजकीय आईटीआई (ITI) में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 11 से 15 अगस्त 2025 तक खुलेगी। आवेदन http://www.scvtup.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। 54% सीटें खाली हैं। पिछली बार चयनित या अचयनित सभी उम्मीदवार दोबारा आवेदन कर सकते हैं। शुल्क सामान्य/ओबीसी के लिए ₹250 और SC/ST के लिए ₹150 है।

10. ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी प्लांट (NTPC Plant) में तैनात 28 वर्षीय सीआईएसएफ जवान (CISF Soldier) दीपांकर बाहरा ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर अपनी सरकारी राइफल से आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना सोमवार को हुई जब दीपांकर ने ड्यूटी के दौरान बाथरूम में खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से उनका पत्नी के साथ तनाव चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक संवाद की कमी के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।