डे-केयर में 15 माह की बच्ची के साथ क्रूरता, CCTV में कैद हुई घटना

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (11/08/2025): नोएडा के सेक्टर-137 स्थित ब्लिपी डे-केयर सेंटर (Day Care Center) में 15 महीने की बच्ची के साथ हुई अमानवीय क्रूरता ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। डे-केयर की महिला सहायिका ने बच्ची के साथ जो किया, वह न केवल दिल दहलाने वाला है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। घटना 4 अगस्त 2025 की है, जिसमें बच्ची के साथ मारपीट, खिलौना ठूंसना, जमीन पर पटकना, चाटे मारना और दांतों से काटना जैसी हिंसक हरकतें की गईं। यह सब डे-केयर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

बच्ची की मां, मोनिका देवी, ने बताया कि वह अपनी बेटी वेदांशी पटेल को हर दिन दो घंटे ब्लिपी डे-केयर में छोड़ती थीं। 4 अगस्त को जब वह बच्ची को घर लेकर आईं, तो वह लगातार रो रही थी। कपड़े बदलते समय उन्होंने बच्ची की जांघों पर दांतों के निशान देखे। डॉक्टर ने पुष्टि की कि ये दांत से काटने के निशान हैं। जब उन्होंने डे-केयर संचालिका चारु और सहायिका से शिकायत की, तो उन्हें धमकी दी गई और अभद्रता की गई। विरोध के बाद जब CCTV फुटेज देखी गई, तो उसमें 10 मिनट 30 सेकंड की भयावह घटना सामने आई। फुटेज में दिखा कि:

15 सेकंड: सहायिका बच्ची को मार रही है।
1.26 मिनट: बच्ची के मुंह में खिलौना ठूंसा गया।
4.12 और 4.26 मिनट: बच्ची को दो बार जमीन पर पटका गया।
5.38 मिनट: बच्ची को साइकिल पर बैठाकर पीठ पर चाटा मारा।
8.44 मिनट: बच्ची को फिर चाटा मारा।
9.28 मिनट: बच्ची का सिर दीवार पर पटक दिया गया।
9.45 मिनट: बच्ची के सीने पर मुक्का मारा गया।

मोनिका ने तुरंत सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और आरोपी नाबालिग सहायिका को हिरासत में ले लिया। संचालिका चारु से भी पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि डे-केयर बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

सोसाइटी निवासी शेखर झा ने बताया कि डे-केयर सोसाइटी के ग्राउंड फ्लोर पर किराए के फ्लैट में चल रहा है और हर महीने बच्चों के लिए ₹3500 लिए जाते हैं। आरोप है कि सहायिका की मानसिक स्थिति (Mental State) ठीक नहीं रहती है, और ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। डे-केयर में करीब 12 बच्चे आते हैं, लेकिन संचालिका ने बच्चों की देखभाल के लिए एक नाबालिग को जिम्मेदारी सौंप दी थी, जो गंभीर लापरवाही है।

जांच अधिकारी और कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना में डे-केयर संचालिका की लापरवाही स्पष्ट है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए चाइल्ड वेलफेयर और बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को पत्र लिखा है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि जिले के सभी डे-केयर सेंटर में CCTV लगाने और नियमों के अनुपालन की सख्त आवश्यकता है।

यह घटना न केवल एक बच्ची के लिए दर्दनाक है, बल्कि समाज में बच्चों की सुरक्षा और देखभाल प्रणाली की विफलता को उजागर करती है। प्रशासन और पुलिस को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।