मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों के लिए जेवर और ग्रेटर नोएडा में जमीन मंजूर
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (11/08/2025): उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा प्रदेश के 43 विधानसभा क्षेत्रों में मॉडल कंपोजिट विद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों – जेवर, दादरी और ग्रेटर नोएडा – में इन विद्यालयों के भवन निर्माण को पहले चरण में स्वीकृति मिल चुकी है।
सबसे बड़ी बात यह है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए महज एक रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन देने पर सहमति जता दी है। दोनों प्राधिकरणों द्वारा यह जमीन पांच से दस एकड़ तक की दी जाएगी, जिससे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Education) मिल सके।
विद्यालय भवन पर खर्च होंगे 25 से 30 करोड़ रुपये
प्रत्येक विद्यालय के भवन के निर्माण पर लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन विद्यालयों का निर्माण अटल आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर किया जाएगा और इन्हें एक मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने निर्माण कार्य के लिए यीडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भूमि की मांग की थी, जिसके जवाब में 6 अगस्त को यीडा के संस्थागत प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने एक पत्र जारी कर छह एकड़ भूमि देने की सहमति दी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की ओर से भी विशेष कार्याधिकारी नवीन कुमार सिंह ने एक रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से भूमि देने की सहमति जताई है, हालांकि भूमि का स्थान और आकार अभी तय नहीं किया गया है।
विद्यार्थियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
इन मॉडल कंपोजिट विद्यालयों में प्री-प्राइमरी (Pre-Primary) से लेकर इंटरमीडिएट (Intermediate) तक की शिक्षा दी जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। विद्यालय में निम्नलिखित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी:
साइंस (Science), गणित (Maths) और कंप्यूटर लैब (Computer Lab)
कौशल विकास केंद्र
स्टेडियम (Stadium) और खेल मैदान
मल्टीपरपज हॉल (Multipurpose Hall)
आधुनिक कक्षाएं और लाइब्रेरी (Library)
दादरी में निर्माण कार्य शुरू, जेवर और ग्रेटर नोएडा में जल्द होगा भूमि आवंटन
दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्यावली गांव में पहले से शिक्षा विभाग की जमीन उपलब्ध थी, इसलिए वहां विद्यालय का निर्माण कार्य पहले ही आरंभ कर दिया गया है। वहीं, जेवर और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विभाग के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध न होने के कारण प्राधिकरण से भूमि की मांग की गई थी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल पंवार ने जानकारी दी कि जैसे ही जमीन का स्थान तय होगा, प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और बजट की मांग की जाएगी। यह पहल न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएगी बल्कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बच्चों को समान अवसर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से प्रदेश में शिक्षा का नया मॉडल तैयार होने की दिशा में मजबूत कदम उठाया गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।