जिले में महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक सम्पन्न, राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की अध्यक्षता

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (07/08/2025): राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश (State Women Commission Uttar Pradesh) की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन के सभागार में महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा एवं जनसुनवाई की आयोजित बैठक सम्पन्न हुई। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में की गई कार्रवाई की वर्तमान स्थिति से सदस्य को अवगत कराया गया।

डॉ. मीनाक्षी भराला (Dr. Meenakshi Bharala) ने महिलाओं के हितार्थ संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र महिला उनके हितार्थ संचालित की जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचे और लाभार्थियों को शत-प्रतिशत उनके अधिकार मिलें।

साथ ही डॉ. मीनाक्षी भराला ने जनसुनवाई (Public Hearing) के दौरान कुल 12 महिलाओं की समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित विभागाध्यक्षों से वार्ता कर निस्तारण के निर्देश दिए तथा लंबित चल रहे मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट महिला आयोग, लखनऊ को भेजने के निर्देश दिए गए। आगे उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतकर्ताओं के साथ मधुर, सहयोगात्मक और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, एसीपी प्रंशाली गंगवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने 02 आंगनबाड़ी केंद्र एवं जिला कारागार कासना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद किया एवं जिला कारागार में महिला बंदियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार जेल अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।