मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केजरीवाल की नीयत और नाटक पर उठाए सवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (06/08/2025): दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कड़े शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को ‘बेवकूफ आदमी’ कहना गलत होगा, बल्कि वह बेहद चतुर व्यक्ति था जिसने लोगों की भावनाओं से गहराई से खेला। रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसकी फाइनेंस और साइकोलॉजी की डिग्रियां लोगों को मानसिक रूप से नियंत्रित करने और उनकी सहानुभूति बटोरने के लिए इस्तेमाल की गईं। उन्होंने कहा कि उनकी सादगी केवल एक स्क्रिप्टेड योजना का हिस्सा थी – टूटी चप्पल, भूखा रहना, झूठे वादे – सब कुछ पूर्वनियोजित था।

‘रामलीला मैदान से शीश महल तक’ की कहानी स्क्रिप्टेड

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जिस आदमी ने रामलीला मैदान में त्याग और ईमानदारी की झूठी कहानियाँ सुनाकर जनता को मूर्ख बनाया, वही शीश महल में मसाज सेंटर बनवाकर असलियत दिखा गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भगत सिंह के नाम का सहारा लिया, लेकिन वास्तव में अपनी छवि चमकाने के लिए ही यह सब किया। रेखा गुप्ता ने केजरीवाल के “त्याग और देशभक्ति” की पूरी स्क्रिप्ट को ‘इमोशनल ड्रामा’ करार दिया और कहा कि वह हर एक भाव को तोलकर प्रयोग करता था।

‘दिल्ली विधानसभा में फांसी घर बताना शहीदों का अपमान’

मुख्यमंत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा भवन को ‘फांसी घर’ कहकर न केवल इतिहास को तोड़ा बल्कि शहीदों का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि जिस इमारत में आजादी के बाद संविधान निर्माण की गरिमा बसती है, उस पर झूठ का लेबल लगाना राष्ट्रीय अपमान के बराबर है। यह भवन न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि विधायी गौरव का प्रतीक भी है।

1912 से बनी इमारत का गौरवशाली इतिहास

रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भवन 1912 में बना और 1926 तक ब्रिटिश भारत की इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का केंद्र रहा। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने इस भवन में भारतीय प्रतिनिधियों के लिए छोटी सीढ़ियाँ और तंग रास्ते बनाए थे, जो औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाते हैं। ऐसे भवन को “फांसी घर” कहना उसकी गरिमा को धूमिल करना है।

मौलाना आजाद कॉलेज के पास थी असली जेल और फांसी गेट

मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि असली जेल मौलाना आजाद कॉलेज के पास थी, जहां कैदियों को रखा जाता था और वहीं पर फांसी दी जाती थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सचिवालय भवन कभी फांसीघर नहीं रहा, और केजरीवाल द्वारा इसे “फांसी घर” कहकर प्रचारित करना जानबूझकर फैलाया गया झूठ है।

केजरीवाल का प्रचार खर्च और मुआवज़े की मांग

रेखा गुप्ता ने यह भी मांग उठाई कि इस झूठी स्क्रिप्ट पर केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए खर्च की भरपाई उनसे ही कराई जाए। उन्होंने कहा कि झूठे प्रचार और भावनात्मक ब्लैकमेल के माध्यम से जनता को गुमराह कर सत्ता में बने रहना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। विधानसभा भवन को झूठ से मुक्त करने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया।

ऑल इंडिया स्पीकर सम्मेलन से पहले हटे ‘झूठ की परत’

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि 24-25 सितंबर को दिल्ली में ऑल इंडिया स्पीकर सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें देशभर के विधानसभा अध्यक्ष इस ऐतिहासिक भवन का दौरा करेंगे। उन्होंने मांग की कि इससे पहले केजरीवाल द्वारा जो झूठी बातें इस भवन से जोड़ी गई हैं, उन्हें सार्वजनिक रूप से हटाया जाए, ताकि देश भर के प्रतिनिधियों के सामने दिल्ली की छवि कलंकित न हो।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।