Greater Noida Police ने अन्तर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 05 गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (06/08/2025): ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police Station) द्वारा ‘ऑपरेशन तलाश’ के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को बैंक खाता, डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटड सिम आदि उपलब्ध कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 05 मोबाइल फोन, 08 सिम कार्ड, 07 डेबिट कार्ड आदि बरामद की है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 06 जुलाई को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से बैंक खाता, डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटड सिम आदि उपलब्ध कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपी चनप्रीत सिंह, रणवीर सिंह, जगमोहन धाकड, नवीन और आदित्य शर्मा को थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत घण्टा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।
अपराध करने का तरीका/ पूछताछ का विवरण-
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सभी आरोपी एक संगठित साइबर अपराधी गिरोह से जुड़े हैं, जो भारतीय नागरिकों को फर्जी गेमिंग, ट्रेडिंग एप्स के माध्यम व ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके रूपयों की ठगी करके बैंक खातों में ट्रांसफर करा लेते है। आरोपी बैंक खाता धारकों को 01 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर उनसे उनके बैंक खाते की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर बैंक खाते में पंजीकृत सिम कार्ड का ‘रिमोट एक्सेस’ ऐप के माध्यम से साइबर अपराधियों को देकर प्रति खाता 15,000 रुपये कमाते है। साइबर अपराधियों द्वारा इन खातों का प्रयोग करके साइबर अपराध के पीड़ितों से धोखाधड़ी कर धनराशि ट्रांसफर कराई जाती है, जिसे बाद में कई अन्य खातों में या क्रिप्टो करेंसी (USDT) के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया जाता है। इस प्रकार अवैध धन अर्जित कर आपस में बांट लेते हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।