पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से किडनी रोग से थे पीड़ित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (05/08/2025): जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार और मेघालय जैसे राज्यों के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Malik) का मंगलवार, 5 अगस्त को दोपहर 1:12 बजे निधन हो गया। 77 वर्षीय मलिक को किडनी में संक्रमण के चलते दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में 11 मई को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत में उतार-चढ़ाव आते रहे और अंततः नर्सिंग होम के आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका इलाज नेफ्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर ललित की निगरानी में चल रहा था।

मलिक की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थीं और वह डायलिसिस पर थे। बीच में हालत सुधरने पर उन्हें ICU से नर्सिंग होम में शिफ्ट किया गया था, लेकिन स्थिति फिर से बिगड़ने पर दोबारा ICU में भर्ती किया गया। मलिक लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे और उनका अधिकांश समय अस्पताल में ही बीत रहा था। उनके निधन की खबर से राजनीतिक जगत और समाज के विभिन्न वर्गों में शोक की लहर दौड़ गई है।

कुछ दिन पहले ही मलिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी गंभीर हालत के बारे में देशवासियों को अवगत कराया था। 7 जून को किए गए एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि “मैं रहूं या न रहूं, पर देशवासियों को सच बताना चाहता हूं।” उन्होंने खुलासा किया था कि राज्यपाल पद पर रहते हुए उन्हें 150-150 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने किसान नेता चौधरी चरण सिंह से मिली प्रेरणा से ठुकरा दिया। मलिक ने कहा था कि वह हमेशा ईमानदारी से डटे रहे।

अपने अंतिम दिनों में मलिक ने यह भी कहा था कि अगर उनके पास आर्थिक संसाधन होते तो वह किसी निजी अस्पताल में इलाज कराते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सरकार उन्हें किसी न किसी तरीके से फंसाने की कोशिश कर रही है। अपने बेबाक बयानों और किसानों के समर्थन में मुखर रहने के कारण सत्यपाल मलिक हाल के वर्षों में सुर्खियों में बने रहे। उनके निधन को कई लोगों ने “सच बोलने वाली आवाज़ का खामोश हो जाना” करार दिया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।