फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा के चुनाव संपन्न, देवेंद्र टाइगर बने अध्यक्ष
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (25 दिसंबर 2024): फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) ग्रेटर नोएडा के बहुप्रतीक्षित चुनाव आज पांच सदस्यीय चुनाव समिति की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस चुनाव में 11 पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया गया।
अध्यक्ष पद पर देवेंद्र टाइगर की जीत
अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन प्राप्त हुए थे। हालांकि, प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे देवेंद्र टाइगर को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया।
महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जीत
महासचिव पद पर ऋषिपाल भाटी ने विजय हासिल की, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए भुवनेश गर्ग को निर्वाचित घोषित किया गया।
उपाध्यक्ष पद पर तीन विजयी उम्मीदवार
उपाध्यक्ष पद के तीन पदों पर आलोक नागर, सुरेंद्र शर्मा, और सतीश भाटी विजयी घोषित किए गए।
सचिव पद पर तीन उम्मीदवार चुने गए
सचिव पद के लिए तीन पदों पर आलोक साध, योगेंद्र मावी, और कपिल ने जीत दर्ज की। वित्तीय सलाहकार पद पर सुधीर कुमार को विजयी घोषित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष रही। सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ, जिससे सदस्यों में एकता और संगठन की मजबूती का संदेश गया। नए पदाधिकारियों से उम्मीद है कि वे आरडब्ल्यूए के कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेंगे।
चुनाव कमेटी की भूमिका
चुनाव प्रक्रिया को पांच सदस्यीय चुनाव समिति ने सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया। इसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई और सुनिश्चित किया कि चुनाव बिना किसी विवाद के सफलतापूर्वक पूरा हो।
फेडरेशन के नए नेतृत्व से ग्रेटर नोएडा के रेजिडेंट्स को बेहतर सुविधाओं और सामुदायिक विकास की उम्मीद है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टिप्पणियाँ बंद हैं।