एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में नोएडा के अनीश राज ने रचा इतिहास, स्वर्ण पदक पर कब्जा

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (03/08/2025): दक्षिण कोरिया (South Korea) में 19 से 30 जुलाई तक आयोजित 20वीं एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप (Asian Roller Skating Championship) में भारत के अनीश राज ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर देश का नाम रोशन किया। अनीश ने ‘1-लैप रोड’ श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता एशिया के 14 देशों के स्केटिंग खिलाड़ियों (Skating Players) के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने कई श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया।

नोएडा के सेक्टर-77 निवासी अनीश राज उत्तर प्रदेश के पहले अंडर-19 स्केटर हैं जिन्होंने न सिर्फ एशियाई चैंपियनशिप में, बल्कि वर्ल्ड स्केट गेम्स जैसे वैश्विक मंच पर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अनीश अब तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं (International Competition) में कुल 101 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य पदक जीत चुके हैं, जो उनकी प्रतिभा, परिश्रम और अनुशासन का प्रमाण है।

रोलर स्केटिंग में शानदार करियर

अनीश का स्केटिंग करियर 2017 से लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप में उनका लगातार दबदबा रहा है और जिला ओलंपिक संघ ने उन्हें विशेष मान्यता भी प्रदान की है। 2019 में उन्होंने बेल्जियम में आयोजित प्रतिष्ठित फ्लैंडर्स ग्रां प्री यूरोपियन कप (The prestigious Flanders Grand Prix European Cup) में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। वहीं, 2023 में आयोजित 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भी अनीश ने पोडियम फिनिश कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की थी।

जीत पर अनीश ने जताया भावुक आभार

अपनी ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अनीश राज ने कहा, यह जीत मेरे लिए एक सपने के साकार होने जैसा है। यह वह क्षण है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। मैं अपने परिवार, कोच और गुरुजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह सफर संभव नहीं होता। भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है और मैं भविष्य में भी देश को और अधिक सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। यह पदक उन सभी भारतीयों का है जो समर्पण और दृढ़ संकल्प की शक्ति में विश्वास रखते हैं।

भारत के लिए प्रेरणा

अनीश राज की यह सफलता न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धि से युवाओं को न केवल खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी, बल्कि यह संदेश भी जाएगा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।