सिप अबैकस नई मंडी: एक बार फिर रीजनल चैंपियनशिप पर कब्जा

टेन न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर (25 दिसंबर 2024): नई मंडी, मुजफ्फरनगर स्थित सिप अबैकस ने अपनी शानदार उपलब्धियों की सूची में एक और सफलता जोड़ते हुए इस वर्ष भी रीजनल प्रतियोगिता में चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें नई मंडी सेंटर के सात छात्रों ने अपने-अपने लेवल में चैंपियन ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।

टेन न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर (25 दिसंबर 2024): नई मंडी, मुजफ्फरनगर स्थित सिप अबैकस ने अपनी शानदार उपलब्धियों की सूची में एक और सफलता जोड़ते हुए इस वर्ष भी रीजनल प्रतियोगिता में चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें नई मंडी सेंटर के सात छात्रों ने अपने-अपने लेवल में चैंपियन ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।

शानदार प्रदर्शन, 7 चैंपियन घोषित

नई मंडी सेंटर के बच्चों ने कुल 7 चैंपियन, 31 सुपरस्टार, 49 स्टार और 56 परफॉर्मर अवार्ड्स जीतकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बनाई। चैंपियन घोषित हुए छात्रों में इशिका गर्ग (ग्रैंडमास्टर सी), अरिन मित्तल (ग्रैंडमास्टर बी), हृदय कुच्छल (ग्रैंडमास्टर ए), यश शर्मा (लेवल 3बी), भवी गर्ग (लेवल 3ए), कुणाल सिंह (लेवल 2ए) और वंश जैन (लेवल 1ए) शामिल हैं।

प्रतिभा की अद्भुत झलक

इस प्रतियोगिता में बच्चों का हुनर देखने के लिए करीब 1500 अभिभावक और अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दो राउंड में बच्चों को 11 मिनट में 320 सवाल हल करने थे। बच्चों की तेज गति और एकाग्रता देखकर हर कोई अचंभित रह गया।

मुख्य अतिथि और प्रेरक वचन

मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध अभिनेता और मेरठ से सांसद अरुण गोविल, ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी पहली ऐसी प्रतियोगिता थी जिसमें उन्होंने इतनी तेज गति से सवाल हल करते हुए बच्चों को देखा। उन्होंने बच्चों को नियमित अनुशासन और माता-पिता व गुरु के सम्मान पर जोर दिया। सिप अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश विक्टर ने बताया कि सिप पिछले 21 वर्षों से बच्चों को गणित और तेज गति से सोचने की कला सिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

सम्मानित अतिथि और प्रेरणा

विशेष अतिथियों में दीवान पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल असीम कुमार दुबे, उनकी पत्नी डॉ. नूपुर दुबे, ब्रेन्स एडु वर्ल्ड की प्रिंसिपल जसलीन कौर, टेन न्यूज नेटवर्क के फाउंडर गजानन माली और मेरठ प्रिंटिंग संगठन के अध्यक्ष मनोज बाटला शामिल थे। श्री दुबे ने कहा कि बच्चों की एकाग्रता और तेज गति ने साबित कर दिया कि अबेकस सीखना हर बच्चे के लिए फायदेमंद है।

सेंटर की उपलब्धियां और प्रेरक कहानी

सेंटर डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बताया कि उनका केंद्र पिछले 18 वर्षों से नई मंडी में संचालित हो रहा है और यहां के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने अनुष्का जैन का उदाहरण दिया, जो अब अमेरिका की जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय सिप अबैकस को दिया।

शिक्षकों का सम्मान

चैंपियन छात्रों के साथ-साथ उनके गुरुओं को भी सम्मानित किया गया। रीना अग्रवाल, गुंजन भार्गव, मोनिका अग्रवाल, चेरी गर्ग, पूजा शर्मा और पारुल बालियान को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

सफल आयोजन और योगदान

इस कार्यक्रम में सीए अजय अग्रवाल, मोनिका जैन, पीयूष राठी, दीपिका तायल, अमृता माहेश्वरी, संजौली जैन और शालिनी शर्मा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सिप अबैकस नई मंडी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी मेहनत और बच्चों की लगन किसी भी चुनौती को पार कर सकती है।।

नई मंडी सेंटर के बच्चों ने कुल 7 चैंपियन, 31 सुपरस्टार, 49 स्टार और 56 परफॉर्मर अवार्ड्स जीतकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बनाई। चैंपियन घोषित हुए छात्रों में इशिका गर्ग (ग्रैंडमास्टर सी), अरिन मित्तल (ग्रैंडमास्टर बी), हृदय कुच्छल (ग्रैंडमास्टर ए), यश शर्मा (लेवल 3बी), भवी गर्ग (लेवल 3ए), कुणाल सिंह (लेवल 2ए) और वंश जैन (लेवल 1ए) शामिल हैं।

प्रतिभा की अद्भुत झलक

इस प्रतियोगिता में बच्चों का हुनर देखने के लिए करीब 1500 अभिभावक और अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दो राउंड में बच्चों को 11 मिनट में 320 सवाल हल करने थे। बच्चों की तेज गति और एकाग्रता देखकर हर कोई अचंभित रह गया।

मुख्य अतिथि और प्रेरक वचन

मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध अभिनेता और मेरठ से सांसद अरुण गोविल, ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी पहली ऐसी प्रतियोगिता थी जिसमें उन्होंने इतनी तेज गति से सवाल हल करते हुए बच्चों को देखा। उन्होंने बच्चों को नियमित अनुशासन और माता-पिता व गुरु के सम्मान पर जोर दिया। सिप अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश विक्टर ने बताया कि सिप पिछले 21 वर्षों से बच्चों को गणित और तेज गति से सोचने की कला सिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

सम्मानित अतिथि और प्रेरणा

विशेष अतिथियों में दीवान पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल असीम कुमार दुबे, उनकी पत्नी डॉ. नूपुर दुबे, ब्रेन्स एडु वर्ल्ड की प्रिंसिपल जसलीन कौर, टेन न्यूज नेटवर्क के फाउंडर गजानन माली और मेरठ प्रिंटिंग संगठन के अध्यक्ष मनोज बाटला शामिल थे। श्री दुबे ने कहा कि बच्चों की एकाग्रता और तेज गति ने साबित कर दिया कि अबेकस सीखना हर बच्चे के लिए फायदेमंद है।

सेंटर की उपलब्धियां और प्रेरक कहानी

सेंटर डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बताया कि उनका केंद्र पिछले 18 वर्षों से नई मंडी में संचालित हो रहा है और यहां के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने अनुष्का जैन का उदाहरण दिया, जो अब अमेरिका की जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय सिप अबैकस को दिया।

शिक्षकों का सम्मान

चैंपियन छात्रों के साथ-साथ उनके गुरुओं को भी सम्मानित किया गया। रीना अग्रवाल, गुंजन भार्गव, मोनिका अग्रवाल, चेरी गर्ग, पूजा शर्मा और पारुल बालियान को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

सफल आयोजन और योगदान

इस कार्यक्रम में सीए अजय अग्रवाल, मोनिका जैन, पीयूष राठी, दीपिका तायल, अमृता माहेश्वरी, संजौली जैन और शालिनी शर्मा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सिप अबैकस नई मंडी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी मेहनत और बच्चों की लगन किसी भी चुनौती को पार कर सकती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टिप्पणियाँ बंद हैं।