हरियाणा में वीर शहीद तेजपाल जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का हुआ अनावरण

आज 24 दिसंबर 2024 मंगलवार को हरियाणा के पलवल ज़िले के “ग्राम भिड़ुकी” में वीर शहीद तेजपाल जी” की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर “ भारत माँ के लाड़ले बेटे वीर शहीद तेजपाल जी” को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये पूरे क्षेत्र से युवा, वृद्धजन, बच्चे और मातृशक्ति बहुत बड़ी संख्या में पहुँचे। टीम सैनिक सेवा समिति ने भी “शहीद भाई तेजपाल जी” की पुण्यतिथि पर “ग्राम भिड़ुकी” होडल में पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

“शहीद भाई तेजपाल जी” की पुण्यतिथि के पावन पर्व पर “भिड़ुकी गांव” की पूरी बस्ती माता ने “सैनिक समिति” का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। सैनिक सेवा समिति और 2.0 सैनिक सेवा समिति ग्रुप सर्विस और एक्स सर्विसमैन की एकता का ग्रुप है। और यह टीम शहीद परिवारों और ज़रूरत मंद परिवारों की यथासंभव सहायता करती है।

वर्तमान में ये समिति पलवल, फ़रीदाबाद, गुड़गाँव, सोहना और नूँहु ज़िले में अपने कर्तव्य का पालन कर रही है। इस अवसर पर सैनिक सेवा समिति के वहाँ पर उपस्थित जवानों ने बताया कि अब तक समिति अपने सभी वीर शहीदों के परिवारों के लिये यथासंभव सहयोग कर चुकी है।

इस पुण्य और नेक कार्य के लिये हम एक बार पुनः ह्रदय तल से सैनिक सेवा समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्हें प्रणाम करते हैं। हमारे सभी सैनिक भाई हम सबके लिये भगवान का ही दूसरा रूप हैं। सादर नमन शत् शत् नमन।

मुख्य वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के युवाओं को आज अपने वीर शहीदों के जीवन से अवश्य शिक्षा लेनी चाहिए।

उन्हें राजगुरू, आज़ाद, भग्तसिंह, ऊधमसिंह, बटुकेश्वर दत्त, राम प्रसाद बिस्मिल और अपनी भारत माँ के इस लाड़ले बेटे “शहीद भाई तेजपाल जी” जैसे महान सपूतों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने महान राष्ट्र और उसकी महान संस्कृति की हमें अपने प्राणों की आहुति देकर भी रक्षा करनी होगी। यही हम सब का परम कर्तव्य है। आज हम सबको यहाँ से यही प्रतिज्ञा लेकर जाना है।

इस पवित्र महायज्ञ के आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने से इस अवसर पर वहाँ का पूरा वातावरण ही देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।