फर्जी सिम कार्ड के खिलाफ अभियान तेज, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन तलाश’

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (01/08/2025): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने फर्जी सिम कार्ड (Fake SIM card) के ज़रिये हो रहे साइबर व आर्थिक अपराधों पर लगाम कसने के लिए “ऑपरेशन तलाश” (“Operation Talaash”) नामक विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है।

यह विशेष अभियान 26 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें सिम कार्ड वितरकों, विक्रेताओं, दुकानों और ग्राहकों के प्वाइंट ऑफ सेल का सघन और व्यापक भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

अभियान के उद्देश्य:

फर्जी व प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड के ज़रिये हो रहे साइबर व आर्थिक अपराधों की रोकथाम

भारत सरकार और दूरसंचार विभाग द्वारा निर्धारित ई-केवाईसी अनिवार्यता, सिम की संख्या सीमा और पुनः सत्यापन जैसी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराना

अनाधिकृत व विधि-विरुद्ध तरीके से सिम कार्ड बेचने वाले वितरकों और दुकानों की पहचान कर कार्रवाई करना

प्रमुख कार्रवाई:

“ऑपरेशन तलाश” के तहत ऐसे सभी तत्वों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है जो फर्जी सिम कार्ड जारी करने, ग्राहक डेटा में हेरफेर करने या बिना सत्यापन के एक्टिवेशन (Activation) जैसी गतिविधियों में संलिप्त हैं। चिन्हित दुकानों और व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट (Gautam Buddha Nagar Police Commissionerate) ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे केवल अधिकृत और सत्यापित स्रोतों से ही सिम कार्ड प्राप्त करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।