जेल से फरार एक लाख का इनामी धरमवीर यादव गिरफ्तार, यूपी-बिहार एसटीएफ का संयुक्त ऑपरेशन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24 दिसंबर 2024): उत्तर प्रदेश और बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को संयुक्त अभियान में एक लाख रुपये के इनामी अपराधी धरमवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में एनआरआई कट के पास हुई।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि धरमवीर यादव की गिरफ्तारी दोपहर 12:10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। यह ऑपरेशन यूपी एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में उप निरीक्षक केशव शांडिल्य और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
गंभीर अपराधों में था शामिल
धरमवीर यादव (35 वर्ष) बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र का निवासी है। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता कई गंभीर अपराधों में स्वीकार की। यादव 2014 में एक ईंट भट्ठे के मुंशी आलोक का अपहरण करने और 2016 में जमीनी विवाद को लेकर राजेश यादव की हत्या का मुख्य आरोपी है। इन मामलों में उसके पिता और भाई पहले ही जेल में हैं।
जेल से हुआ था फरार
2017 में हाजीपुर पुलिस ने धरमवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन इलाज के बहाने खगड़िया सदर अस्पताल ले जाते समय वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरारी के बाद वह दिल्ली-एनसीआर में “अनमोल राय” और “अमित” जैसे फर्जी नामों से छिपकर रह रहा था।
एक लाख रुपये का इनामी घोषित
धरमवीर यादव पर हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। नवंबर 2024 में बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
अंतर्राज्यीय अपराध पर बड़ा प्रहार
धरमवीर की गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे बिहार एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह ऑपरेशन उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस के बेहतर तालमेल का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयां अंतर्राज्यीय अपराध पर लगाम कसने में मददगार साबित होंगी।
इस सफल कार्रवाई से पुलिस को अंतर्राज्यीय अपराधियों के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धरमवीर जैसे शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।