New Delhi (31 July 2025): ट्रक चालकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक नई पहल के तहत ‘अपना घर’ नामक विश्राम सुविधा शुरू की है। यह योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ट्रक चालकों को आराम और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने लोकसभा में जानकारी दी कि 1 जुलाई 2025 तक देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा राजमार्गों के किनारे स्थित खुदरा दुकानों (Retail Outlets) पर कुल 368 ‘अपना घर’ केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। इन विश्राम स्थलों में कुल 4611 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।
‘अपना घर’ केंद्रों में ट्रक चालकों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें 10 से 30 बिस्तरों वाले शयनगृह, रेस्तरां या ढाबा, खुद का खाना पकाने की जगह, स्वच्छ शौचालय, समर्पित स्नान क्षेत्र (हौद) और शुद्ध पेयजल की सुविधा शामिल है। यह सुविधा चालकों को न केवल आराम देती है, बल्कि उन्हें साफ-सुथरा और सुरक्षित वातावरण भी प्रदान करती है।
सरकार की इस पहल को ट्रक चालकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ‘अपना घर’ ऐप पर पंजीकरण और डाउनलोड की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, साथ ही इन विश्राम केंद्रों का वास्तविक उपयोग भी बढ़ रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह योजना ट्रक चालकों की वास्तविक ज़रूरतों को पूरा कर रही है और उन्हें यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव प्रदान कर रही है।
सरकार का यह कदम ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने वाले लाखों ट्रक चालकों के लिए न केवल सराहनीय है, बल्कि यह उन्हें गरिमा के साथ विश्राम का अधिकार भी देता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।