ITS डेंटल काॅलेज में एम0 डी0 एस0 2025 बैच के विद्यार्थियों का नया सत्र प्रारम्भ

आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज एण्ड रिसर्च सैंटर, ग्रेटर नोएडा में 29.07.2025 को एम0 डी0 एस0 2025 बैच के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य ओरिएंटशन समारोह का आयोजन किया गया।

इस ओरिएंटेशन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ0 (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता, निदेशक एवं प्रोफेसर (पीडियाट्रिक्स) सरकारी चिकित्सा संस्थान (ळप्डै) गे्रटर नोएडा, ने नव प्रवेशित छात्रों को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दंत चिकित्सा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक सेवा है, जिसमें संवेदना, समर्पण और निरंतर ज्ञान की आवश्यकता होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे आने वाले वर्षों में न केवल तकनीकी दक्षता करें, बल्कि अपने व्यवहार और दृष्टिकोण से भी मरीजों में विश्वास पैदा करें। उन्होंने आगे कहा कि एक डाॅक्टर का व्यक्तित्व उसके ज्ञान के साथ-साथ उसकी सेवा भावना और अनुशासन से भी परिभाषित होता है। डाॅ0 गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और हर चुनौती को अवसर में बदलने की प्रेरणा दी। एक सफल चिकित्सक बनने के लिए अनुशासन और सेवा भावना का जज्बा होना बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि छात्र भी गलती कर सकते है परन्तु उन्हे अपनी गलतियां छुपानी नही चाहिए अपितु उनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होने बताया कि सभी छात्रों का उद्देश्य अपने पाठ्यक्रम मे अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने का होना चाहिए ताकि वह समाज के विकास मे योगदान कर सके।

संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान गतिविधियों और विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी नव प्रवेशित छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना की। डाॅ0 अरोरा ने कहा कि विद्यार्थियों को संस्थान की शैक्षणिक परंपराओं, नैतिक मूल्यों और भविष्य की जिम्मेदारियों से परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण मंच है। हम न केवल गुणवत्तपूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास, अनुसंधान में रूचि और क्लिनिकल दक्षता को भी प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी छात्रों को काॅलेज के विभिन्न विभागों, शैक्षणिक नियमों, अनुसंधान अवसरों, क्लीनिकल ट्रेनिंग एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ संकाय सदस्यों एवं एमडीएस के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा कर नए छात्रों को मार्गदर्शन किया।

सोहिल चड्ढा, वाइस चेयरमैन, आईटीएस एजुकेशन ग्रुप ने विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए संस्थान की गौरवशाली परंपराओं और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा, “आईटीएस डेंटल काॅलेज केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है, जहां विद्यार्थियों का स्र्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है”


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।