दिल्ली में पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार: फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ !
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 दिसंबर 2024): दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। इनके साथ ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन बांग्लादेशियों को आधार कार्ड बनवाने में मदद की थी।
साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी साहिल नाम का व्यक्ति है, जो एक वेबसाइट के माध्यम से महज 20 रुपये में फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। इन दस्तावेजों की मदद से आरोपी न केवल भारत में अवैध रूप से रह रहे थे, बल्कि सरकारी पहचान पत्र भी हासिल कर रहे थे।
डीसीपी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक जंगल के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं और फिर बस और ट्रेन के माध्यम से सफर कर दिल्ली तक पहुंचते हैं। इस मामले में एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक का नाम भी सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 फर्जी आधार कार्ड जब्त किए हैं।
दिल्ली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हाल ही में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था। इस आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक 175 संदिग्ध घुसपैठियों की पहचान की जा चुकी है, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के दिल्ली में रह रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और उनके द्वारा दिखाए गए दस्तावेजों की जांच और सत्यापन किया जा रहा है। यह कार्रवाई दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घर-घर जाकर की गई है। पुलिस को आशंका है कि इलाके में और भी बांग्लादेशी घुसपैठिए छिपे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां राजधानी की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। पुलिस का यह अभियान बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक सख्त कदम माना जा रहा है। जांच और कार्रवाई अभी भी जारी है, और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।