दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 27 हजार करोड़ की 6 बड़ी परियोजनाएं शुरू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (28/07/2025): नई दिल्ली की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने छह प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर कुल 27 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके तहत 128 किलोमीटर लंबी सड़कों और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। परियोजनाओं के जरिए राजधानी में जाम की समस्या को काफी हद तक कम करने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार इन योजनाओं में जमीन और अनुमति जैसे मामलों में केंद्र को सहयोग देगी।

सोनिया विहार से डीएनडी तक बनेगा नया कॉरिडोर

पहली परियोजना में सोनिया विहार से डीएनडी फ्लाईवे को जोड़ने वाली 26.6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। इस परियोजना से पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। नोएडा और दिल्ली के बीच आवागमन सुगम होगा और अक्षरधाम तथा आईटीओ जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत नए फ्लाईओवर, अंडरपास और रिंग रोड से कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित की जाएगी।

एयरपोर्ट से दिल्ली तक होगा सीधा कनेक्शन

दूसरी परियोजना में एआईआईबी रोड से एयरपोर्ट तक 17 किमी लंबा कॉरिडोर बनेगा, जो एनएच-8 से सीधे जुड़ा होगा। इससे दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए एक वैकल्पिक रूट तैयार होगा और एनएच-8 पर ट्रैफिक लोड घटेगा। इस योजना में डबल डेकर सड़क और मेट्रो कनेक्टिविटी की भी संभावना है। इस परियोजना से गुरुग्राम और द्वारका सेक्टर के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

गुड़गांव का 65 किमी तक होगा पूर्वी विस्तार

गुड़गांव से दिल्ली को जोड़ने के लिए एक 65 किमी लंबा नया कॉरिडोर विकसित किया जाएगा, जो लाल कुंआ-गाजीपुर रोड से जुड़ेगा। इस प्रोजेक्ट से दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के बीच सफर आसान होगा। इसके अलावा यह रूट एनएच-24 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़कर एक वैकल्पिक मार्ग तैयार करेगा, जिससे गाजीपुर सीमा पर लगने वाला जाम कम होगा।

दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार

दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे को बहादुरगढ़, बवाना, नरेला और अलीपुर होते हुए दिल्ली से जोड़ा जाएगा। यह करीब 20 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली सीमा में आएगा, जिससे दिल्ली-हरियाणा के बीच आवागमन तेज होगा। इस परियोजना से पश्चिमी और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और औद्योगिक इलाकों से ट्रैफिक लोड भी घटेगा।

ओखला से अहमदाबाद तक बनेगा नया कॉरिडोर

छठी और अंतिम योजना ओखला से शुरू होकर मथुरा रोड, बदरपुर होते हुए हरियाणा सीमा तक फैलेगी। यह परियोजना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी, जिससे दिल्ली से फरीदाबाद और बल्लभगढ़ तक का सफर आसान होगा। दक्षिण दिल्ली और एनसीआर के लाखों लोग इस कॉरिडोर से सीधे लाभान्वित होंगे। नई सड़कों के साथ-साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरियाली और नॉइज बैरियर भी विकसित किए जाएंगे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।