ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों की अवैध सिगरेट व नशीला पदार्थ बरामद
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (28/07/2025): दनकौर पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गांजा और अवैध सिगरेट (Drugs and illegal cigarettes) की तस्करी में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना और स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से सलारपुर अंडरपास (Salarpur Underpass) के पास अंजाम दी गई।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान यासीन (50 वर्ष), पुत्र अफलातून, निवासी किदवई नगर, बड़ौत, जिला बागपत; शाहरुख (31 वर्ष), पुत्र अनवर, निवासी विजय पार्क, थाना भजनपुरा, दिल्ली; और इमरान (35 वर्ष), पुत्र तराबू, निवासी इंद्रापुरी, लक्ष्मी गार्डन, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद के रूप में की गई है।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की है। इनमें मेड इन कोरिया ब्रांड (Made in Korea) की 7,950 सिगरेट की डिब्बियां शामिल हैं, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 3 किलो 10 ग्राम गांजा और ₹20,120 नकद भी जब्त किए गए हैं। तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन — एक XUV 500 और एक स्विफ्ट कार — भी पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिए गए हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य असम (Assam) से गांजा और विदेशी सिगरेट खरीदकर नोएडा व एनसीआर (NCR) के अन्य इलाकों में बेचते थे। इस अवैध व्यापार के जरिए वे मोटा मुनाफा कमा रहे थे। आरोपियों ने यह भी कबूला कि वे बीते कई महीनों से इस कारोबार में सक्रिय थे।
दनकौर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी विस्तृत हो सकता है और अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस टीम अब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।
इस कार्रवाई को एसएसपी गौतम बुद्ध नगर द्वारा विशेष रूप से सराहा गया है। उन्होंने इसे नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता बताया है और संबंधित पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी संभव है, जिससे इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकेगा। नशे के खिलाफ जारी इस मुहिम को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।