Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (27 जुलाई 2025): गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट में अवैध मार्केट ध्वस्त किया, ‘महाअवतार नरसिम्हा’ फिल्म से सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ा। भाजपा ने कारगिल विजय दिवस पर मशाल जुलूस निकाला और ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद वृक्षारोपण अभियान चलाया। कांग्रेस और RWA ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रोटरी क्लब और राजस्थान कल्याण परिषद ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। 29वीं राष्ट्रचिंतना गोष्ठी में धर्मांतरण पर चर्चा हुई। वहीं, रबूपुरा में तीन बसों से बैटरियों की चोरी की घटना सामने आई।
1. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की बड़ी सख्ती: पतवाड़ी गांव के सेक्टर-2 एवं सेक्टर-3 की ग्रीन बेल्ट (Green Belt) में अवैध मार्केट पर बुलडोज़र (Bulldozer) से क़रीब दो दर्जन दुकानों का ध्वस्तीकरण, 1 लाख वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त कर पुनः पौधरोपण कार्य शुरू, सीईओ एनजी रवि कुमार (CEO N.G Ravi Kumar) के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा के बीच आठ जेसीबी (JCB) व डंपर से संपन्न यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, प्राधिकरण ने अतिक्रमणकारियों को दी कड़ी चेतावनी और जनता से अपील की संपत्ति की वैधता जांचने की
2. ‘महाअवतार नरसिम्हा’ (Mahaavatara Narasimha) मूवी ने बढ़ाया सनातन संस्कृति का गौरव: ग्रेटर नोएडा के इस्कॉन भक्तों (Iskcon devotees) सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देखी फिल्म, भगवान विष्णु के उग्र रूप की कथा ने भावुक किया दर्शकों को, भक्ति और आधुनिक तकनीक का बना अनुपम संगम
3. कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर गौतमबुद्ध नगर भाजपा ने निकाला भव्य मशाल जुलूस: जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में दादरी तहसील से शहीद स्मारक तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं और राष्ट्रप्रेमियों ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिदूर (Operation Sindoor) पर हुआ गर्वपूर्ण उद्बोधन
4. रोटरी क्लब (Rotary club) ग्रीन ग्रेटर नोएडा की महिला सदस्यों ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव: अग्रसेन भवन में झूले, मेंहदी, संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ महिलाओं और बच्चों ने किया पारंपरिक त्योहार का उल्लासपूर्ण स्वागत
5. राजस्थान कल्याण परिषद के प्रिया गोल्ड तीज महोत्सव में सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का दिखा अद्भुत संगम: सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr. Mahesh Sharma) बोले – यह संस्था नहीं, मेरा परिवार है; ‘हम, तुम और एआई’ थीम के साथ शिव विवाह नृत्य-नाटिका, AI सह-संचालक, सूफियाना कव्वाली और विरासत रैंप वॉक ने रचा यादगार आयोजन
6. राष्ट्रचिंतना की 29वीं विचार गोष्ठी में “धर्म परिवर्तन का प्रपंच” विषय पर उठे तीखे सवाल: ग्रेटर नोएडा के ईशान इंस्टिट्यूट (Ishan Institute) में जुटे प्रबुद्धजन, वक्ताओं ने बताया धर्मांतरण कैसे बन रहा सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना के लिए खतरा; नियो व क्रिप्टो क्रिश्चियनिटी (Neo and Crypto Christianity), आर्थिक लालच और छद्म प्रचार तंत्र पर जताई गहरी चिंता
7. गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ (Man ki baat) कार्यक्रम को 1115 बूथों पर बड़े उत्साह के साथ सुना, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत व्यापक वृक्षारोपण (Tree plantation) कर पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) एवं मातृत्व सम्मान का संदेश फैलाया, कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और 2027 के चुनावों की तैयारियों में जुटने का संकल्प लिया।
8. कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay diwas) पर कांग्रेस नेताओं ने नोएडा में वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि: शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में मुकेश यादव, मुकेश शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर किया सम्मान, युवाओं को देशभक्ति और सेवा भाव से जुड़ने का दिया संदेश
9. कारगिल विजय दिवस पर ग्रेटर नोएडा स्थित अरुण विहार RWA ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि: कारगिल चौक पर हुए आयोजन में कैप्टन विजय थापर की माता ने युवाओं को दिया राष्ट्रसेवा का संदेश, पूर्व सैन्य अधिकारियों ने किया बलिदान का स्मरण और देशभक्ति का आह्वान
10. ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा (Rabupura) थाना क्षेत्र में कोतवाली से कुछ ही दूरी पर खड़ी तीन निजी बसों से चोरों ने की बैटरियों (Battery) की बड़ी चोरी, बस यूनियन (Bus Union) ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, पुलिस जांच में जुटी लेकिन अब तक नहीं हुआ खुलासा
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।