टायर चोर गिरोह और बीटा-2 पुलिस की मुठभेड़: दो घायल समेत 4 बदमाश गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (28/07/2025): थाना बीटा-2 पुलिस (Beta-2 Police Station) ने आज सोमवार को गामा-1 क्षेत्र में गश्त के दौरान एक सक्रिय टायर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पीछा करने और फायरिंग के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार (ADCP Greater Noida Sudhir Kumar) ने बताया कि आज 28 जुलाई को थाना बीटा-2 पुलिस गश्त करते हुए गामा-1 के पास पहुंचे तो एक कार स्विफ्ट अन्य दूसरी कार के पास खड़ी दिखायी दी। कार स्विफ्ट में 02 व्यक्ति बैठे थे व अन्य 02 व्यक्ति दूसरी कार के पास घूम रहे थे। पुलिस की पीसीआर को आता देख बाहर घूम रहे दोनों व्यक्ति कार में बैठने लगे। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी कार को भगाने लगे पुलिस टीम द्वारा कार का रजि0नं0- UP32RN7520 चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि इस कार सवार व्यक्तियों द्वारा कार के टायर चोरी जैसी घटना कारित की गई थी।

पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील अन्य पीसीआर को हैंडसेट व कंट्रोल रुम के माध्यम से घटना के बारे अवगत कराते हुए कार सवार बदमाशों का पीछा किया गया। कार सवार बदमाशों द्वारा अपनी कार को पुलिस टीमों द्वारा घिरता देख डीपीएस तिराहे की ओर मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगे। बदमाशों द्वारा अपने आप को चारों ओर से पुलिस टीम द्वारा घिरता देख अपनी कार को तेजी मोड़कर सर्विस रोड पर मोड़ने का प्रयास किया गया तो कार डिवाइडर से टकराकर रुक गयी व कार सवार बदमाश कार से उतरकर ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने का प्रयास करने लगे बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख जान से मारने की नियत से फायर fire किये गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये।

घायल बदमाश की पहचान मनोज और अंकित के रूप में हुई है। घायल बदमाशों के कब्जे तमंचा-कारतूस बरामद किये गये है। अन्य 02 बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया जिनकी पहचान राहुल और मनीष के रुप में हुई है। आरोपी राहुल के कब्जे तमंचा-कारतूस व आरोपी मनीष के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है। आरोपियों के कब्जे/निशानदेही से घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट व चोरी किये गये 20 टायर मय रिम, 10 अलॉय व्हील, 02 जैक, 01 टायर लीवर व 4200 नगद बरामद किये है। घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में आरोपियों से पुलिस को पता चला कि यह एक सक्रिय गिरोह है जिसमें आरोपी मनोज, अंकित, राहुल और मनीष दिन के समय घूम फिरकर रैकी करके घरों के बाहर खड़ी कारों के टायर चोरी करते हैं एवं चोरी (Theft) किये गये टायरों को अपनी कार की डिग्गी में रखकर चोरी कर ले जाते है। चोरी किये गये टायरों को जाकिर व हर्ष को बेचकर धन अर्जित करते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।