New Delhi News (26/07/2025): दिल्ली सरकार राजधानी में दवाइयों की बिक्री को लेकर तेजी से सक्रिय हो गई है। नकली, नशीली और बिना डॉक्टर की पर्ची पर बिकने वाली दवाओं पर लगाम कसने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के ज़रिए एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित देश के सबसे बड़े थोक दवा बाजार भागीरथ पैलेस में पहले भी नकली दवाइयां मिलने के कई मामले सामने आए हैं, जिससे आम जनता की सेहत पर खतरा बना रहता है। इस खतरे को खत्म करने के लिए सरकार नियमों को सख्ती से लागू करने के प्रयासों में जुटी है।
दो महीने में बनाए गए विशेष निगरानी दस्ते
पिछले दो महीने के भीतर दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने 10 ड्रग इंस्पेक्टर की विशेष टीमें गठित की हैं। इन टीमों ने राजधानी में छापेमारी करते हुए 50 से अधिक संदिग्ध दवाओं के सैंपल इकट्ठे किए हैं, जिन्हें जांच के लिए बाहर की प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि अस्पतालों के बाहर खुले मेडिकल स्टोर्स पर बिना पर्ची दवा ना बेची जाए और दवाओं की कीमतें तय मानकों से अधिक न हों।
सीसीटीवी कैमरा हुआ अनिवार्य, मिली तय समयसीमा
अब दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव दानिश अशरफ ने रिटेलर डिस्ट्रीब्यूटर केमिस्ट एलायंस (आरडीसीए) के प्रमुख को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है कि 31 जुलाई 2025 तक सभी मेडिकल दुकानों पर कैमरे लगाए जाएं ताकि हर गतिविधि की निगरानी की जा सके। इस कदम से बिना पर्ची के दवाओं की बिक्री रोकने में मदद मिलेगी।
नारकोटिक्स समन्वय पोर्टल की बैठक का असर
18 जुलाई को हुई 11वीं राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय पोर्टल (NCORD) की बैठक में बिना पर्चे बिकने वाली दवाओं पर रोक लगाने की दिशा में कई सिफारिशें की गई थीं। उसी बैठक में यह प्रस्ताव आया कि सभी फार्मेसियों और मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि ड्रग डाइवर्जन और दुरुपयोग की घटनाओं को रोका जा सके। इसी बैठक के बाद यह निर्णय अमल में लाया गया है।
आरडीसीए का समर्थन, स्टोर्स पर लग रहे कैमरे
आरडीसीए के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर बसंत गोयल ने बताया कि अधिकतर मेडिकल स्टोर्स पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जो 10 से 20 प्रतिशत दुकानें अब तक इससे वंचित हैं, वहां भी तय समयसीमा के भीतर कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगभग 10 से 15 हजार मेडिकल स्टोर्स हैं, जिनमें से अधिकांश आरडीसीए के साथ पंजीकृत हैं और सभी विभागीय निर्देशों का पालन करते हैं।
कौन-सी दवाएं आ रही हैं सख्ती के घेरे में?
दिल्ली सरकार खास तौर पर शेड्यूल एच, एच1 और एक्स के अंतर्गत आने वाली दवाओं की बिक्री पर नजर रख रही है। इन दवाओं को बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचना कानूनी रूप से मना है, क्योंकि इनके दुरुपयोग से गंभीर स्वास्थ्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इन दवाओं में एंटीबायोटिक्स, एंटीहिस्टामाइन, और साइकोएक्टिव दवाएं शामिल हैं, जो सीधे मस्तिष्क और शारीरिक कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती हैं।
शेड्यूल एच और एच1: सावधानी जरूरी
डॉक्टर गोयल ने जानकारी दी कि शेड्यूल एच और एच1 दवाएं डॉक्टर की सलाह से ही ली जानी चाहिए। एच1 दवाएं खास तौर पर एलर्जी के लक्षणों को दूर करने के लिए दी जाती हैं, लेकिन इनकी अधिक खुराक से साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं। इन दवाओं पर ‘Rx’ लिखा होता है और इनकी पैकिंग पर लाल रंग की चेतावनी छपी होती है, जो बताती है कि इन्हें डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं लिया जाना चाहिए।
शेड्यूल एक्स: सबसे संवेदनशील श्रेणी की दवाएं
शेड्यूल एक्स के अंतर्गत आने वाली दवाएं अत्यधिक संवेदनशील होती हैं। ये नारकोटिक और साइकोट्रॉपिक दवाएं होती हैं, जो मस्तिष्क को प्रभावित करती हैं। इनका गलत तरीके से इस्तेमाल नशे की लत का कारण बन सकता है। इन दवाओं को बेचने के लिए पर्ची की कॉपी मेडिकल स्टोर को दो साल तक सुरक्षित रखनी होती है। इनकी बिक्री पर निगरानी अत्यंत आवश्यक है।
दवा नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने चेताया है कि जिन मेडिकल स्टोर्स पर बिना पर्ची दवा बेची जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए पाए जाते हैं या नियमों का उल्लंघन होता है, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। साथ ही नकली दवाओं के कारोबार में संलिप्त पाए जाने वालों पर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दवा खरीदते समय आम नागरिक बरतें सावधानी
सरकार के इन कड़े कदमों का उद्देश्य न केवल नकली और नशीली दवाओं पर लगाम लगाना है, बल्कि नागरिकों की सेहत को भी सुरक्षित करना है। लोगों को भी चाहिए कि वे दवाएं हमेशा अधिकृत मेडिकल स्टोर्स से ही खरीदें और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें। कैमरे और नियमों की सख्ती से दिल्ली को एक जिम्मेदार और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव संभव हो सकेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।