Exotica Dreamville में AOA पर गंभीर आरोप: गुंडागर्दी, महिला उत्पीड़न और पर्यावरण विरोध का मुद्दा गरमाया

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA WEST News (26/07/2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) की हाई-राइज सोसायटी Exotica Dreamville इन दिनों एक बड़े विवाद का केंद्र बनी हुई है। सोसायटी के निवासियों ने AOA (Apartment Owners Association) पर गंभीर गुंडागर्दी, गुटबाजी, महिलाओं के साथ अभद्रता, पशु क्रूरता और पर्यावरण विरोधी गतिविधियां के आरोप लगाए हैं।

मई महीने से शुरू हुई अशांति, अब भय का माहौल

निवासियों के अनुसार, बीते मई 2025 से सोसायटी में निरंतर दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। AOA संगठन ने मई में लगभग 200 लोगों की भीड़ के साथ मिलकर एक किराएदार परिवार के घर में घुसकर मारपीट की, जिसके कारण वह परिवार भयवश सोसायटी छोड़कर चला गया। इस घटना के बाद से सोसायटी का माहौल असुरक्षित हो गया है। जो निवासी किराए पर थे, वे एक-एक करके सोसायटी छोड़ चुके हैं, लेकिन जिनके पास अपना फ्लैट है, वे इस उत्पीड़न और मनमानी से बेहद परेशान हैं।

निवासियों का यह भी कहना है कि स्थानीय पुलिस इस पूरे प्रकरण को लेकर उदासीन बनी हुई है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठना स्वाभाविक है।

“मैं एक सिंगल मदर हूं, लेकिन प्रताड़ना नहीं सहूंगी”

टेन न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में Exotica Dreamville की निवासी अलकनंदा (टावर 15, फ्लैट 101) ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि मैं एक एकल मदर हूं AOA के उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, अमित शर्मा, निर्भया सिंह और राजेश सिंह मिलकर मुझे तथा अन्य निवासियों को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने वृक्षारोपण का विरोध किया, जो पर्यावरण बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न का हिस्सा है। सुजीत सिंह अपने पद का खुला दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी एक महिला किर्ति जी के साथ दुर्व्यवहार किया, उनका दरवाजा तोड़ा और उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण वह महिला सोसायटी छोड़कर चली गईं।

महिलाओं से गाली-गलौज, बुजुर्गों पर पत्थर: शांति के नाम पर हिंसा का खेल

26 जुलाई शनिवार को AOA से जुड़े सदस्यों ने एक अन्य महिला निवासी के साथ भी अश्लील और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इसी विवाद में एक बुजुर्ग महिला पर पत्थर फेंका गया, जो उन्हें लगते-लगते बचा। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर, बल्कि सामाजिक मूल्यों और महिलाओं की गरिमा पर भी गहरा प्रहार है।

पर्यावरण की दुश्मनी-पेड़ भी नहीं बख्शे

अलकनंदा ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय दौरे पर कार्यवश बाहर थीं, और उनकी अनुपस्थिति में AOA सदस्यों ने सोसायटी के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए उस सार्वजनिक स्थल में घुसपैठ की जहां वृक्षारोपण किया गया था। वह स्थान जहां सोसायटी की महिलाएं पूजा के लिए फूल इकट्ठा करती हैं। यह हरकत न सिर्फ पर्यावरण के विरुद्ध है, बल्कि धार्मिक भावनाओं पर भी चोट है।

“पुलिस भी हमारी जेब में है” — AOA के खुले धमकी भरे बोल

अलकनंदा ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से कई बार शिकायत की, तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। AOA से जुड़े लोग बार-बार कहते हैं कि “जो करना है कर लो, पुलिस भी हमारी जेब में है।” इतना ही नहीं, AOA सदस्यों ने सोसायटी के ग्रुप में खुलेआम धमकी भरे मैसेज पोस्ट किए जिनमें कहा गया कि जैसे उन्होंने 200 लोगों के साथ मिलकर एक फैमिली को भगाया, वैसे ही वह अलकनंदा के साथ भी व्यवहार करेंगे, ताकि मामला “शांत” हो जाए।

इस मामले में थाना बिसरख पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रकाशित किए जाने तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं हो सका। इसी प्रकार, AOA के सदस्यों से भी संपर्क की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है। उनका पक्ष मिलने पर खबर को अपडेट की जाएगी।

समाज और संस्कृति पर गंभीर प्रश्न

सोचने वाली बात यह है कि क्या आज की हाई-राइज, हाई-फाई सोसायटीज़ में ऐसी हिंसा, गुटबाजी और महिला विरोधी मानसिकता का कोई स्थान है? क्या शिक्षा, संस्कार और कानून की आड़ में अब कुछ लोग समाज पर निजी राज चलाने लगे हैं? इस खबर पर अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।।

इस मामले को लेकर टेन न्यूज से टेलीफोनिक बातचीत में Dr. Hirdesh Katheriya, ADCP, Central Noida; ने कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है ।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।