ITS इंजीनियरिंग कॉलेज की नवरचना फाउंडेशन से इनक्यूबेटेड तीन स्टार्टअप्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां

ग्रेटर नोएडा, 26 जुलाई 2025 — आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा की इनक्यूबेशन यूनिट एवं सेक्शन-8 कंपनी “नवरचना फाउंडेशन फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट” ने अपने तीन इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स द्वारा स्टार्टइनयूपी (StartinUP) — उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख नवाचार और स्टार्टअप योजना — के अंतर्गत प्राप्त बड़ी अनुदान उपलब्धियों की घोषणा की है।

प्राप्त अनुदान:

बिगब्लेयर इनोवेशन्स एलएलपी – ₹5.00 लाख का प्रोटोटाइप डेवलपमेंट ग्रांट

अरुण चौधरी एसोसिएट्स एलएलपी – ₹5.00 लाख का प्रोटोटाइप डेवलपमेंट ग्रांट

जगमग लाइट्स प्राइवेट लिमिटेड – ₹11.25 लाख का मार्केटिंग असिस्टेंस ग्रांट

इन अनुदानों से स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों के विकास और बाज़ार विस्तार में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। इन क्षेत्रों में नवाचार जैसे कि सतत परिवहन, स्मार्ट लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

डॉ. मयंक गर्ग, निदेशक, आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज ने इस उपलब्धि पर कहा: “ये उपलब्धियां हमारे छात्रों की नवाचार क्षमता और समर्पण को दर्शाती हैं और कॉलेज परिसर में नवाचार एवं उद्यमिता की संस्कृति को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगी।”

नवरचना फाउंडेशन, आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज की पहल के रूप में, अगली पीढ़ी के नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को सशक्त बनाने के अपने मिशन में लगातार अग्रसर है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।