Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (25 जुलाई 2025): ग्रेटर नोएडा के कादलपुर गांव में सिलेंडर विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि दनकौर के एनआरसी में लापरवाही पर सख्ती बरती गई। GL बजाज में 9वां छात्र संसद सम्मेलन आयोजित हुआ और चार एसटीपी प्लांटों (STP Plant) को उन्नत करने की योजना बनी। स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए। 675 करोड़ की लागत से 500 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Bus) चलाने की योजना बनी और यमुना पुश्ता रोड पर नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिली। नोएडा में महिलाओं के लिए “आकांक्षा स्टोर” शुरू हुआ। भाकियू की महापंचायत की तैयारी तेज़ हुई और मिग्सन सोसाइटी में बैचलर्स की शिफ्टिंग को लेकर विवाद हुआ।

1. ग्रेटर नोएडा के कादलपुर गांव में बंद पड़े मकान में रसोई गैस सिलेंडर (Gas cylinder) फटने से जोरदार विस्फोट (Explosion), मकान की छत उड़ी और दीवारें ढहीं, आसपास के घरों को भी नुकसान, बड़ा हादसा टला—गांव में दहशत का माहौल, प्रशासन से बंद मकानों की नियमित जांच की मांग

2. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) के निर्देश पर दनकौर ब्लॉक स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) का सीडीपीओ डॉ. संध्या सोनी ने किया औचक निरीक्षण, बच्चों की देखभाल में लापरवाही मिलने पर कर्मचारियों को दी सख्त चेतावनी, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को कुपोषित बच्चों की समय रहते पहचान कर एनआरसी में भर्ती कराने के दिए निर्देश

3. 25 जुलाई 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित GL बजाज इंस्टीट्यूट (GL Bajaj Institute) में 9वें छात्र संसद सम्मेलन का उद्घाटन हुआ, जिसमें देशभर से 5000 से अधिक छात्र शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश देते हुए कहा, “युवा भारत का भविष्य (Future) नहीं, वर्तमान की सुर्खियां (Headline) हैं।” आयोजक अधिवक्ता कुणाल शर्मा और छात्र संसद के उपाध्यक्ष आदित्य वेगड़ा ने इसे युवा नेतृत्व का क्रांतिकारी मंच बताया। GL बजाज के नेतृत्व ने शिक्षा और नेतृत्व के इस समागम को देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अहम कदम कहा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विचारोत्तेजक चर्चाएँ भी आयोजित की गईं।

4. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) को तकनीकी रूप से अपग्रेड कर ट्रीटेड वाटर की गुणवत्ता पेयजल स्तर तक सुधारने की तैयारी शुरू की है। अतिरिक्त फिल्टर (Filter) लगाकर फीकल सामग्री 230 से 100 मिलीग्राम प्रति लीटर तक लाने का लक्ष्य है। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से डीपीआर (DPR) बनवाकर त्रिस्तरीय शोधन प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे शोधित पानी का औद्योगिक उपयोग संभव होगा और जल प्रदूषण कम होगा। एनजीटी (NGT) के निर्देशों के तहत बादलपुर, कासना, ईकोटेक-2 और ईकोटेक-3 के एसटीपी पर यह प्रक्रिया तेज की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपये प्रति एमएलडी (MLD) है।

5. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने स्कूल वाहनों (School Vehicles) की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सख्त चेतावनी दी — बिना फिटनेस (Fitness), परमिट (Permit), GPS, CCTV, फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguisher) और फर्स्ट एड किट (First Aid Kit) वाले वाहन प्रतिबंधित; चालक का स्वास्थ्य परीक्षण और पुलिस सत्यापन अनिवार्य; प्रत्येक स्कूल में परिवहन सुरक्षा समिति (Transportation Safety Committee) गठन और मासिक रिपोर्ट (Monthly Report) प्रस्तुत करना जरूरी; उल्लंघन पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय कर कड़ी कानूनी कार्रवाई एवं मान्यता रद्द की जाएगी।

6. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में 675 करोड़ की लागत से “जीबीएन ग्रीन ट्रांसपोर्ट लिमिटेड” (GBN Green Transport Limited) नामक नई एसपीवी कंपनी के तहत चलाई जाएंगी 500 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Bus), 25 रूटों पर होगा संचालन; नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक भी मिलेगी सुविधा, 12 साल तक दो निजी कंपनियां चलाएंगी बसें जीसीसी मॉडल (GCC Model) पर

7. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी के लिए यमुना पुश्ता रोड पर छह लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे बनाने की योजना को मिली मंजूरी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida Authority, Greater Noida Authority) और यीडा प्राधिकरण (Yamuna Authority) मिलकर उठाएंगे निर्माण लागत; एनओसी (NOC) मिलते ही तैयार होगी विस्तृत रूपरेखा, निर्माण को लेकर यूपीडा और एनएचएआई (NHAI) के बीच असमंजस बरकरार

8. नोएडा में “आकांक्षा स्टोर” का भव्य शुभारंभ: महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को मिला नया मंच, हस्तनिर्मित उत्पादों के जरिए ग्रामीण और शहरी महिलाओं को मिला बड़ा बाजार, डॉ. रश्मि सिंह और डॉ. अंकिता राज ने की पहल की सराहना

9. भारतीय किसान यूनियन (BKU) का जन जागरण अभियान तेज़, 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास (Galgotias University Underpass) पर होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का जोरदार आह्वान; यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) द्वारा किसानों के साथ अन्याय और आबादी निस्तारण न होने पर ग्राम मेहंदीपुर में किसान गोष्ठी आयोजित, जेवर एयरपोर्ट विस्थापन में किसानों को उचित सुविधा और रोजगार न मिलने की समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा, सैकड़ों किसान-मजदूरों ने किया समर्थन, जिला अध्यक्ष रोबिन नागर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पवन खटाना समेत कई नेताओं ने उठाए किसान हितों के मुद्दे।

10. GREATER NOIDA में मिग्सन ट्विन्स सोसाइटी (Migsun Twins Society) में बैचलर्स की शिफ्टिंग पर सुरक्षा गार्ड और महिला परिवार के बीच जमकर विवाद, सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने फ्लैट किराए पर देने से किया इंकार, कहा सोसाइटी नियमों के खिलाफ है अविवाहित युवाओं को शिफ्ट करना; विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई, महिला और उसके पुत्र के साथ अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।