संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होगी बड़ी बहस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे आगाज़
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (25/07/2025): संसद के दोनों सदनों में सोमवार, 28 जुलाई से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर विस्तृत चर्चा शुरू होने जा रही है। लोकसभा में इस बहुप्रतीक्षित चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करेंगे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) भी शामिल होंगे। भाजपा के वरिष्ठ सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) भी चर्चा में भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी लोकसभा में इस चर्चा के दौरान भाग ले सकते हैं, जिससे यह बहस और अधिक राजनीतिक व रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बन जाएगी।
राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा मंगलवार, 29 जुलाई से शुरू होगी। राज्यसभा में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे। सरकार की योजना है कि दोनों सदनों में इस अहम विषय पर कुल मिलाकर 32 घंटे की चर्चा की जाए, जिसमें ऑपरेशन की रणनीति, सफलता और इससे जुड़े कूटनीतिक आयामों पर प्रकाश डाला जाएगा। यह चर्चा संसद के मानसून सत्र की सबसे महत्वपूर्ण बहसों में से एक मानी जा रही है।
सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में भी इस चर्चा में भागीदारी कर सकते हैं, जिससे ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की नीति, दृष्टिकोण और भविष्य की रणनीति को लेकर स्पष्ट दिशा सामने आएगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्षी दलों ने पहले ही सवाल उठाए हैं, ऐसे में सरकार का यह प्रयास इस अभियान को जनता और संसद के समक्ष पूरी पारदर्शिता से रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है। आने वाले दो दिनों तक संसद में सुरक्षा, रणनीति और विदेश नीति का यह मुद्दा प्रमुखता से छाया रहेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।