दो बेटियों के जन्म से नाराज पति ने दिया तीन तलाक, ससुराल पक्ष के 17 लोगों पर केस दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा में तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के हल्दौनी गांव की रहने वाली सहाना खातून ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। मामला तब और गंभीर हो गया जब पति ने उसे तीन तलाक देकर शादी खत्म करने की बात कही।

पीड़िता सहाना खातून ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी 27 नवंबर 2016 को राहुल खान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में मिले सामान से संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना था कि शादी के दौरान कम दहेज लाया गया है। उन्होंने लगातार पांच लाख रुपये नकद और एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग की। पीड़िता का आरोप है कि पति राहुल खान समेत ससुराल के अन्य सदस्यों आशिक अली, गुलहसन, अरशद, सैफ अली, नईम, मोहिन, मोमिन, वकीला, सितारा, मुनीजा, मुस्कान, गुलिस्ता, कल्लो, इमरान, जीशान, और जाकिर ने उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाया।

शिकायत के अनुसार, दो बेटियों के जन्म के बाद ससुरालवालों का व्यवहार और खराब हो गया। सहाना का आरोप है कि 20 मई 2024 की रात करीब 11 बजे सभी आरोपियों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। यही नहीं, गले में रस्सी डालकर उसे पंखे से लटकाने की कोशिश की गई। किसी तरह वह जान बचाकर मायके पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसके मायके में जाकर तोड़फोड़ की और पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई, लेकिन बार-बार समझाने के बावजूद कोई सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद सहाना की शिकायत पर पति राहुल खान समेत 17 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।महिला थाने की पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना समाज में तीन तलाक और दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।