दिल्ली: जंतर-मंतर पर गूंजा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (22/07/2025): जम्मू-कश्मीर (Jammu– Kashmir) को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग अब दिल्ली की सड़कों तक पहुंच गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा (Tarikh Hamid Karra)ने किया। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर और 200 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कर्रा ने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का संवैधानिक अधिकार बताया और केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद के भीतर और बाहर राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के दस महीने बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है और दिल्ली में धरना इसी बहरी सरकार को जगाने का प्रयास है। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के शामिल होने की भी संभावना जताई गई है, जिससे आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक समर्थन मिल सकता है।

यह विरोध मार्च दरअसल 19 जुलाई को शुरू हुए “श्रीनगर चलो” अभियान और फिर 20 जुलाई के “जम्मू चलो” आंदोलन की ही अगली कड़ी है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं ताकि केंद्र शासित प्रदेश को फिर से राज्य का दर्जा मिल सके। पार्टी नेताओं का कहना है कि जब तक लोगों से किया गया वादा पूरा नहीं होता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

तारिक हमीद कर्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो केंद्र सरकार पर दबाव बना सकती है और लोगों को उनका खोया हुआ अधिकार दिला सकती है। उन्होंने कहा कि यह अभियान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए औपचारिक पत्र के बाद शुरू हुआ है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ राजनीतिक प्रदर्शन नहीं बल्कि जनता के अधिकारों की लड़ाई है, जो तब तक नहीं रुकेगी जब तक जम्मू-कश्मीर को पुनः पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।