बिजली और खाद की किल्लत पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (22/07/2025): खरीफ की फसलों (Kharif Crops) की बुआई के मौजूदा सीजन में किसानों को बिजली और खाद की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। इस मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) ने एक जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाढ़ा गोलचक्कर से पैदल मार्च करते हुए सदर तहसील तक विरोध रैली निकाली।
दीपक भाटी ने कहा कि देशभर में मानसून (Monsoon) सक्रिय हो चुका है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में अब तक सामान्य से कम वर्षा हुई है। इससे किसान वैकल्पिक सिंचाई साधनों (Alternative irrigation means), खासकर नलकूपों पर निर्भर हो गए हैं। जिले का दो-तिहाई से अधिक कृषि क्षेत्र ट्यूबवेल सिंचाई (Agricultural field tube well irrigation) पर आधारित है, लेकिन बिजली की आपूर्ति (Electricity Supply) बाधित होने के कारण किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। लाइन लॉस (Line loss), ट्रांसफॉर्मर फुंकने (Transformer blows up) और अन्य तकनीकी दिक्कतों के चलते किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिजली मंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान भी बिजली गुल हो जाती है, जो व्यवस्था की हकीकत को दर्शाता है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने खाद संकट का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना था कि यूरिया और डीएपी की आपूर्ति बेहद सीमित है और किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है।
प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी (SDM) चारुल यादव को राष्ट्रपति (President) के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने की मांग की गई। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाराज सिंह नागर, गौतम अवाना, सूबेदार सतपाल सिंह, विजय नागर, नीरज लोहिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से मांग की है कि न सिर्फ बिजली आपूर्ति नियमित की जाए, बल्कि यूरिया (Urea) और डीएपी (DAP) की उपलब्धता भी सभी केंद्रों पर सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान समय पर अपनी फसलों की बुआई कर सकें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।