अट्टा फतेहपुर में किसानों की गोष्ठी, Yamuna Authority पर सौतेले व्यवहार का आरोप
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (22/07/2025): गांव अट्टा फतेहपुर, दनकौर (Dankaur) में आज एक महत्वपूर्ण किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) द्वारा की जा रही उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाई। जन जागरण अभियान के अंतर्गत हुई इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ ग्रामवासी हाजी दिन ने की, जबकि संचालन रॉबिन नगर द्वारा किया गया। गोष्ठी में सैकड़ों किसानों और मजदूरों ने भाग लिया और आगामी 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास अंडरपास के नीचे आयोजित होने वाली महापंचायत में सम्मिलित होने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने उठाई बुनियादी सुविधाओं की मांग
गांव के पूर्व प्रधान इकराम प्रधान ने बताया कि अट्टा फतेहपुर (Fatehpur) में बिजली की भारी किल्लत है। वहीं, सरकारी स्कूल परिसर (Government School Complex) में जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में बारात घर जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि यमुना प्राधिकरण द्वारा गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उनके अनुसार, अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, लेकिन उनके गांव को योजनाओं से लगातार वंचित रखा जा रहा है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए SIT जांच में गड़बड़ी के आरोप
भारतीय किसान संगठन (BKU) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने भी प्राधिकरण की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांव अट्टा फतेहपुर सहित कई गांवों में अब तक आबादी निस्तारण का कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि SIT जांच के नाम पर ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है और किसान कोटे के तहत मिलने वाले प्लॉट भी अब तक वितरित नहीं किए गए हैं।
30 जुलाई को महापंचायत, होगा बड़ा प्रदर्शन
इन सभी मुद्दों को लेकर 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के समीप अंडरपास के नीचे एक विशाल महापंचायत बुलाई गई है, जहां किसान व ग्रामीण यमुना प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारियों से समाधान की मांग करेंगे।
सर्किल रेट में असमानता पर भी उठे सवाल
गोष्ठी में उपस्थित मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में किसानों की जमीन का सर्किल रेट लंबे समय से नहीं बढ़ाया गया है। वहीं, यमुना प्राधिकरण जिन जमीनों को अधिग्रहित करता है, उन पर अपने अनुसार सर्किल रेट में बार-बार संशोधन करता है। उन्होंने सरकार और प्राधिकरण पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे किसानों को सीधा आर्थिक नुकसान हो रहा है।

गोष्ठी में अनेक गणमान्य ग्रामीण रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख ग्रामवासी और सामाजिक कार्यकर्ता जैसे राजे प्रधान, अनित कसाना, हसरत प्रधान, धर्मपाल स्वामी, अर्जुन प्रधान, धनीराम मास्टर, देवी राम प्रधान, भिखारी प्रधान, सुबे राम मास्टर, गुल्लू, अजीत सिंह, इंद्रेश, अजीपाल, पवन नगर, सुरेंद्रनगर, संदीप खटाना, रणवीर सिंह, जगदीश सिंह, अशोक कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
ग्रामीणों की एकजुटता (Togetherness) से प्रशासन पर दबाव
महापंचायत को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। सभी ने एक सुर में कहा कि अब समय आ गया है जब अपनी आवाज को बुलंद किया जाए और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया जाए। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य यमुना प्राधिकरण और शासन-प्रशासन को ग्रामीण समस्याओं के प्रति जागरूक करना और शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।