ग्रेटर नोएडा अतिक्रमण मुक्त अभियान: शहर पांच जोनों में बांटा, जिम्मेदारी तय | Greater Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (21/07/2025): शहर में तेजी से फैलते अतिक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने कमर कस ली है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए पूरे शहर को पांच जोनों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक प्रबंधक और सुपरवाइजर को दी गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएंगे।

रेहड़ी-पटरी और ठेले बन रहे हैं जाम व हादसों की वजह

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न इलाकों में खासकर मुख्य मार्गों, बाजारों और सेक्टरों की आंतरिक सड़कों पर तेजी से रेहड़ी-पटरी, खोखे और ठेले बढ़ते जा रहे हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था (Transportation) चरमराई है बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था (City sanitation system) भी प्रभावित हो रही है। सड़कों के किनारे अनधिकृत कब्जों की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।

कुछ समय पूर्व एक गोलचक्कर के पास खड़े आइसक्रीम विक्रेताओं (Icecream Vendor) की दुर्घटना में मौत हो गई थी। ऐसी समस्या से निपटने के लिए गोलचक्करों के आसपास तारबंदी की गई, लेकिन यह व्यवस्था भी पूरी तरह सफल नहीं हो सकी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सबसे ज्यादा अतिक्रमण की शिकायतें

प्राधिकरण के अनुसार, सबसे ज्यादा अतिक्रमण की शिकायतें ग्रेटर नोएडा वेस्ट से मिल रही हैं। यहां की सड़कों पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे ठेले-पटरी और अस्थाई दुकानें (Pushcarts and temporary shops) न केवल आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हैं, बल्कि यातायात में भी रुकावट पैदा कर रही हैं।

पांच जोन में बांटकर चलेगा विशेष अभियान

अर्बन सर्विसेज विभाग (Urban Services Department) के नवनियुक्त अधिकारियों ने अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिलाकर कुल पांच जोन बनाए हैं। इन जोनों के तहत टीमों का गठन किया गया है। विभाग के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने बताया कि हर जोन में एक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। ये अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखेंगे और अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएंगे।

नियमित तौर पर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

ओएसडी मुकेश सिंह (OSD Mukesh Singh) ने जानकारी दी कि अब बाजारों और मुख्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठेले-पटरी हटाने के लिए हर जोन में लगातार अभियान चलाया जाएगा और निगरानी टीम सक्रिय रूप से काम करेगी। प्राधिकरण का लक्ष्य न केवल शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, बल्कि इसे स्वच्छ और सुरक्षित भी बनाना है, ताकि नागरिकों को सुगम यातायात और बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।