गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (20/07/2025): “एक पेड़-सौ पीढ़ियों का आशीर्वाद” के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल करते हुए गौतम बुद्ध नगर विकास समिति (Gautam Buddha Nagar Development Committee) के तत्वावधान में सेवियर ग्रीनआर्च, गौर सिटी प्रथम एवेन्यू, किंग्सवुड गोल्फ़ होम्स एवं नॉलेज पार्क-5 की विभिन्न सोसाइटियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम (Tree Planting Program) का आयोजन किया गया। इस सामूहिक अभियान में बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हरियाली के इस अभियान को एक जन-आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया।
गोल्फ़ होम्स एवं किंग्सवुड फैमिली ग्रुप के सम्माननीय सदस्य राघवेंद्र, आदित्य अवस्थी, मुरारी, मीरतुंज, आलोक शंकर, अभिजीत, राहुल, राजेश, सौरव मिश्रा, हरीश, दिव्यांशु अवस्थी, दीपक चौधरी, साहू, सक्षम, रिशु, प्रीति, अशोक सहित अनेक समाजसेवी और निवासी इस अभियान में पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ सम्मिलित हुए।
ग्रीनआर्च सोसाइटी से हिमांशु, नमित रंजन, उमेश राजन, अंकित त्यागी, प्रदीप बंसल, गौरव, अशोक सैनी,
गौर सिटी प्रथम एवेन्यू से गौर सिटी ग्रीन वॉरियर्स टीम ने विशेष योगदान देकर अभियान को दिशा प्रदान की।
नॉलेज पार्क-5 से अरुण सर्वत, सुदेश कुमार, अनिकेत एवं अन्य लोगों ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर नीम, आंवला, नींबू, अमरूद, शीशम, अर्जुन, बेलपत्र, जामुन, पापड़ी, कचनार जैसे छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। ये पौधे न केवल पर्यावरणीय संतुलन स्थापित करेंगे, बल्कि एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भविष्य की भी नींव रखेंगे।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय (President Rashmi Pandey) ने अपने संदेश में कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण नहीं, भावी पीढ़ियों का आश्वासन हैं। पौधा लगाना आज की ज़रूरत नहीं, आज की ज़िम्मेदारी है। हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) का आभार व्यक्त करते हैं जिनके सहयोग से यह पौधे प्राप्त हुए।
समिति के सचिव (ग्रेनो वेस्ट) अनूप कुमार सोनी ने कहा कि अगर हम आने वाले कल को सुरक्षित देखना चाहते हैं, तो आज एक पौधा ज़रूर लगाना होगा – यह सबसे सरल और श्रेष्ठ योगदान है।
समिति के महासचिव आदित्य अवस्थी ने कहा कि हर उस व्यक्ति को हृदय से धन्यवाद, जिसने इस अभियान को अपना समर्थन और श्रम दिया। आपके योगदान से यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान है।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम समिति के सदस्यों के नेतृत्व और सौ से अधिक स्थानीय निवासियों की भागीदारी से संपन्न हुआ। इस अभियान ने यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति, हर परिवार और हर समाज मिलकर अगर हर वर्ष एक पौधा लगाए तो आने वाली पीढ़ियाँ एक हरित, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सकती हैं। सभी का एक ही नारा है हर वर्ष एक पौधा लगाएं, हर घर को हरियाली से सजाएं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।