New Delhi News (20/07/2025): दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में डॉक्टरों ने एक 65 वर्षीय महिला के पेट से 10.6 किलोग्राम वजनी ट्यूमर निकाल कर एक असंभव-सी सर्जरी को सफल बना दिया। महिला गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर (GIST) नामक दुर्लभ कैंसर से पीड़ित थी। यह ट्यूमर पिछले आठ महीनों से महिला के शरीर में लगातार बढ़ रहा था और उसके पाचन तंत्र को प्रभावित कर रहा था। ट्यूमर इतना विशाल हो चुका था कि उसमें दो किलोग्राम तक तरल पदार्थ भी जमा हो गया था।
सर्जरी विभाग की प्रमुख डॉ. शिवानी बी. परुथी ने बताया कि यह ट्यूमर छोटी आंत, बड़ी आंत, ब्लैडर और पेट के अन्य अंगों से चिपका हुआ था, जिससे इसे निकालना अत्यंत जोखिम भरा था। शुरुआत में मरीज को कीमोथेरेपी दी गई ताकि ट्यूमर को छोटा किया जा सके, लेकिन जब उसमें खास बदलाव नहीं आया, तो उसे सर्जरी विभाग में स्थानांतरित किया गया। इसके बाद 11 जुलाई को छह घंटे की जटिल सर्जरी कर ट्यूमर को सावधानीपूर्वक निकाला गया।
सर्जरी के दौरान मरीज को भारी रक्तस्राव हुआ, लेकिन एनेस्थीसिया और सर्जरी टीम के बेहतरीन समन्वय से यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। सर्जरी के तुरंत बाद महिला को विशेष देखरेख में रखा गया, और अब उनकी स्थिति में सुधार है। उन्होंने खाना-पीना भी शुरू कर दिया है और 18 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सफदरजंग अस्पताल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने इस सर्जरी को “जटिल लेकिन प्रेरणादायक” करार देते हुए चिकित्सा टीम की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि सरकारी अस्पताल भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा और विशेषज्ञता प्रदान करने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए और बेहतर बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है।
अब इस महिला को मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा आगे की कीमोथेरेपी दी जाएगी ताकि ट्यूमर की पुनरावृत्ति न हो। इस सफलता ने ना सिर्फ मरीज की जिंदगी बचाई, बल्कि यह भी साबित किया कि जब समर्पण, विशेषज्ञता और आधुनिक तकनीक एक साथ आती हैं, तो असंभव भी संभव हो सकता है। यह सर्जरी दिल्ली के सरकारी स्वास्थ्य ढांचे की क्षमता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।