Yamuna Authority को राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, गौवंश कल्याण को लेकर रखीं कई मांगें

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (20/07/2025): राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) कार्यालय पहुंचकर गौवंश कल्याण से संबंधित समस्याओं और सुझावों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष अवनेश नायक के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं ओएसडी (OSD) शैलेंद्र सिंह से मिला और क्षेत्र में गोसेवा से जुड़ी चुनौतियों को विस्तार से उनके समक्ष रखा।

गोरक्षक प्रमुख त्रिलोक गुर्जर (नवादा) ने बैठक के दौरान यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बीमार, घायल और बेसहारा गौवंश के समुचित इलाज एवं देखभाल की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में चल रही सीमित संख्या की गौ-एम्बुलेंस (Cow Ambulance) पर्याप्त नहीं है, इसलिए घायल अथवा बीमार गोवंशों के शीघ्र उपचार हेतु एम्बुलेंस की संख्या में वृद्धि की जाए।

इसके अलावा, त्रिलोक गुर्जर ने यह भी सुझाव दिया कि मृत गौवंशों की अंत्येष्टि (Burial of dead cattle) के लिए जेसीबी मशीन (JCB Machine) की सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि शवों का सम्मानजनक एवं व्यवस्थित ढंग से निस्तारण हो सके। उन्होंने मांग की कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एक विशेष स्थान निर्धारित किया जाए जहाँ गौवंशों की अंतिम क्रिया धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार की जा सके।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि क्षेत्र की गौशालाओं में बीमार एवं घायल गौवंशों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाए और वहां पर पर्याप्त चिकित्सक (Adequate doctor), दवाइयों व देखभाल की व्यवस्था की जाए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और एक सप्ताह के भीतर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर कई स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें मेजर, सुरेश राणा, रेखा गुर्जर, रामवीर भाटी, अजय ठाकुर, प्रधान सुरेंद्र खारी, हरमीत सिंह, गौरव नागर, गोविंद राजपुर, संजय ठाकुर, सुभाष नागर और राजवीर सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

गौरतलब है कि गौवंश से जुड़ी समस्याएं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लंबे समय से चिंता का विषय रही हैं। आए दिन सड़क किनारे घायल गौवंश, चिकित्सा की कमी और लावारिस स्थिति में मिलने वाले मृत पशु प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा उठाई गई यह पहल न केवल जनजागरूकता बढ़ाने का प्रयास है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।