पीएम मोदी के मोतिहारी रैली में बवाल, युवकों ने दिखाए काले झंडे

टेन न्यूज नेटवर्क

Motihari, Bihar (18/07/2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे, जहाँ उन्होंने 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। गांधी मैदान में आयोजित भव्य रैली के दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्योरा जनता को दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए (NDA) का लक्ष्य विकसित बिहार है, और आने वाले वर्षों में मोतिहारी को मुंबई जैसा औद्योगिक केंद्र बनाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने पूर्वी भारत के विकास की दिशा में कई महत्वाकांक्षी विज़न भी साझा किए।

पीएम मोदी ने अपने 33 मिनट के भाषण में कहा कि भारत के पूर्वी हिस्से को अब पिछड़ा नहीं, बल्कि देश के विकास का इंजन बनना है। उन्होंने उदाहरणों के जरिए समझाया कि जैसे पुणे में उद्योग, जयपुर में पर्यटन, बैंगलुरू में तकनीक और गुरुग्राम में रोजगार हैं, उसी तरह बिहार और झारखंड के जिलों को भी इनकी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब गयाजी में गुरुग्राम जैसे रोजगार मिलेंगे, पटना में पुणे जैसा औद्योगिक विकास होगा और वीरभूम जैसे जिले भी बैंगलुरू के रास्ते पर चलेंगे।

हालांकि, इस रैली के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान काले झंडे दिखाए और कुर्सियां फेंककर हंगामा किया। मंच के सामने बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया और कुछ लोगों ने भीड़ के ऊपर कुर्सियां फेंकी, जिससे कई लोगों को चोटें आईं। वहीं, कुछ लोगों ने कुर्सियों को तोड़कर मैदान में फैला दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान सुगौली के जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन के विक्रांत गौतम और रामनगर प्रखंड के रविकांत के रूप में हुई है। ये तीनों अति सुरक्षा घेरे (D एरिया) में संदिग्ध रूप से घुस आए थे। पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है और संबंधित थानों से इनकी पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख किया और साथ ही कांग्रेस व राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति में सबसे बड़ा रोड़ा वे लोग हैं जो वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बिहार को लूटने का काम किया, लेकिन एनडीए सरकार के आने के बाद अब राज्य विकास की पटरी पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने एक नई रोजगार योजना का भी एलान किया, जो युवाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार अब प्राइवेट कंपनियों में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि देगी। यह योजना उन युवाओं के लिए है जो पहली बार निजी क्षेत्र में नियुक्त होंगे। पीएम ने कहा कि यह योजना पूर्वी भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और इससे लाखों नौजवानों को नए अवसर मिलेंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।