दिल्ली में 1 अगस्त से बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू करेगी सरकार: आशीष सूद
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (19/07/2025): दिल्ली सरकार आगामी 1 अगस्त से राजधानी भर में एक महीने तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेगी। यह जानकारी शुक्रवार को शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद (Ashish Sood) ने सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के “स्वच्छ भारत” आह्वान के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य राजधानी के हर कोने में साफ-सफाई और जनभागीदारी को सुनिश्चित करना है। मंत्री ने कहा कि अभियान की सफलता सामूहिक प्रयासों से ही संभव है और इसका असर जमीनी स्तर तक पहुंचना चाहिए।
बैठक में दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटी, राजस्व विभागों और सभी जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री सूद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मलिन बस्तियों, अविकसित क्षेत्रों और अनधिकृत कॉलोनियों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। साथ ही आरडब्ल्यूए, स्थानीय समूहों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समुदाय के लोग अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में भागीदार बनें और जिम्मेदारी लें।
शिक्षा मंत्री ने अभियान में सभी स्कूलों की भागीदारी अनिवार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों दोनों को इसमें शामिल किया जाएगा और छात्र “स्वच्छता दूत” की भूमिका निभाएंगे। स्वच्छता गतिविधियां सिर्फ स्कूल परिसरों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि पार्क, बाजार, सड़कें और धार्मिक स्थल भी अभियान का हिस्सा होंगे। छात्रों से अपेक्षा की जाएगी कि वे अपने परिवार और मोहल्ले को भी अभियान में शामिल करें।
सरकार अभियान के शुरुआती दो दिनों में सभी सरकारी कार्यालयों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। साथ ही शहरी विकास विभाग और एमसीडी एक समर्पित पोर्टल लॉन्च करेंगे, जहां नागरिक और आरडब्ल्यूए पंजीकरण कर सकेंगे। इस पोर्टल पर सफाई कार्यों की तस्वीरें अपलोड की जा सकेंगी और नागरिक साफ-सफाई से जुड़े क्षेत्रों की जानकारी भी साझा कर सकेंगे। मंत्री ने इसे दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।