Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

 

टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (18 जुलाई 2025):

1.गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैंकर्स (Bankers) और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।गस दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा बढ़ाए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

2.पुरानी रंजिश के चलते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा (Rabupura) में स्थित एक सैलून (Salon) मे बाल कटवाने आए युवक पर दो युवकों ने उस्तरे से जानसेवा हमला कर लिया। वही मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

3. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) के बेटे ने कर्ज के दबाव में आकर जहर खा लिया, युवक की पहचान फरमान सैफी के रूप में हुई है। युवक के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide note) मिला है जिसमें उसने बताया है कि जिन लोगों से उसने पैसे लिए थे वह लोग उसको प्रताड़ित कर रहे थे जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। वहीं पुलिस ने इस सुसाइड नोट के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

4. नोएडा के सेक्टर 58 में रोडवेज बस (Roadways Bus) की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां मामूली सड़क घटना के बाद तीन लोगों ने एक युवक को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा। वही पीड़ित को नजदीकी सेक्टर 71 में स्थित कैलाश हॉस्पिटल (Kailash Hospital) में भर्ती कराया जांच का इलाज किया जा रहा है पुलिस ने तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया है और इस मामले की जांच की जा रही।

5. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर गुरुवार तड़के एक डबल डेकर बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए। ट्राले से से बस टकराने के कारण यह हादसा हुआ था जब यह हादसा हुआ था उसे समय यात्री नींद में थे और यह हादसे के बाद पूरी बस में चीख-पुकार मच गई।

6. ग्रेटर नोएडा में थाना कासना पुलिस ने मोबाइल चोर और स्नैचिंग गैंग (Snatching Gang) का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 28 मोबाइल फोन, दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल (MotorCycle), 03 अवैध चाकू, और लूट के मोबाइल की बिक्री से प्राप्त ₹900 बरामद किए हैं।

7.थाना बीटा-2 पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स सोसाइटी (Jaypee Greens Society) में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह (Gang) के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इटली निर्मित लाइसेंसी पिस्टल (Licensed Gun), 11 सोने के सिक्के, 2.02 लाख नकद, कीमती आभूषण, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, और औजार बरामद किए हैं।

8.ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 की बदहाल स्ट्रीट लाइट व्यवस्था (Street Light Facility) और बिजली से जुड़ी मूलभूत खामियों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के इलेक्ट्रिक विभाग (Electric Department) की टीम ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज, मैनेजर अजीत भाई पटेल, सुरेश और संजीव राणा मौजूद रहे। टीम ने पूरे सेक्टर में लाइटिंग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहराई से जायजा लिया। अधिकारियों ने सेक्टर वासियों को दिया आश्वासन जल्द होगा हर संभव समाधान।

9.ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University) के स्कूल लॉ में पहले आनंद स्वरुप गुप्ता मेमोरियल लॉ लेक्चर सीरीज (Anand swaroop gupta memorial law lecture series’ 2025) में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल इस दौरान उन्होंने अत्याधुनिक मूट कोर्ट (Moot Court) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा एक सफल वकील (Lawyer) या न्यायाधीश वही बन सकता है, जो हर तथ्य को ध्यान से सुनता और समझता है। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रो चांसलर वाइके गुप्ता (Pro Chancellor Y.K Gupta), वाइस चांसलर सिबाराम खारा,प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद, डीन डॉ श्रृषिकेश दवे, डीन रिर्सच डॉ भुवनेश कुमार, समेत विभिन्न विभागों डीन और एचओडी मौजूद रहे।

10.बादलपुर पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच बीती रात 17 जुलाई को मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपी एक शातिर चोर है इसपर ट्रांसफार्म (Transformer) की चोरी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।