Yamuna Authority क्षेत्र में लगेगा 8,200 करोड़ का सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, युवाओं को मिलेगा रोजगार

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (17/07/2025): उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने राज्य में स्वच्छ और सतत ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड (SAEL Solar P6 Private Limited) के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र के सेक्टर-8 में एक ग्रीनफील्ड सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Green Field Solar Manufacturing Unit) की स्थापना की जाएगी।

करीब 200 एकड़ क्षेत्र में फैली इस महत्वाकांक्षी परियोजना में 8,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इस निवेश के साथ ही यह प्लांट भारत में सौर उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। परियोजना से प्रत्यक्ष रूप से करीब 2,500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

5 गीगावाट सोलर सेल और मॉड्यूल उत्पादन की क्षमता

यह इंटीग्रेटेड यूनिट (Integrated Unit) सालाना 5 गीगावाट (Gigawatt) क्षमता के सोलर सेल और उतनी ही क्षमता के सोलर मॉड्यूल (Solar Module) का उत्पादन करेगी। परियोजना पूरी तरह से चालू होने के बाद कंपनी की कुल सौर मॉड्यूल निर्माण क्षमता 8.5 गीगावाट तक पहुँच जाएगी। यह संयंत्र सोलर सेल और मॉड्यूल के साथ-साथ उनके सहायक उपकरणों का भी निर्माण करेगा, जिससे यह भारत की आत्मनिर्भर ऊर्जा पहल को मजबूती प्रदान करेगा।

इस परियोजना का क्रियान्वयन एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जो सस्ती, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा समाधान प्रदान करने पर केंद्रित है। वर्तमान में कंपनी पूरे भारत में 6.7 गीगावाट से अधिक की सौर परियोजनाओं का संचालन कर रही है।

‘अल्ट्रा मेगा’ श्रेणी में शामिल, अब तक का सबसे बड़ा निवेश

YEIDA अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना को “अल्ट्रा मेगा” (Ultra Megha) श्रेणी में रखा गया है, जिसमें कम से कम 3,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक का निवेश आवश्यक होता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यह अब तक प्राधिकरण को प्राप्त सबसे बड़े निवेशों में से एक है और यह क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देगा। YEIDA ने 24 फरवरी 2025 को कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी किया था। इसके बाद 10 जुलाई 2025 को इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) ने परियोजना को औपचारिक स्वीकृति प्रदान करते हुए लेटर ऑफ कम्फर्ट (LOC) भी जारी कर दिया।

भूमि आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में

प्राधिकरण ने परियोजना के लिए भूमि आवंटन (Allotment) की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए, जुलाई माह के भीतर ही 200 एकड़ भूमि सौंपने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारियों का कहना है कि संयंत्र का निर्माण कार्य भूमि हस्तांतरण के तुरंत बाद आरंभ कर दिया जाएगा।

क्षेत्रीय विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

इस परियोजना से न केवल उत्तर प्रदेश के ग्रीनफील्ड औद्योगिक विकास (Greenfield Industrial Development) को गति मिलेगी, बल्कि रोजगार (Employment) के नए अवसर भी सृजित होंगे। परियोजना के पूरी तरह कार्यान्वित होने पर YEIDA क्षेत्र एक प्रमुख सौर निर्माण हब के रूप में उभरेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।